Advertisement

ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर दिखा OnePlus 8, OnePlus 8 Pro!

OnePlus 8, OnePlus 8 Pro ऑफिशियल ऐलान से पहले Amazon Affiliate पेज पर देखा गया है.

OnePlus 7T OnePlus 7T
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus इस साल कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. OnePlus 7 और OnePlus 7T Pro के बाद अब जाहिर है OnePlus 8 की बारी है. Amazon Affiliate पेज पर OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की जानकारी मिली है.

कंपनी ने अब तक इन स्मार्टफोन्स के बारे में ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.  दरअसल रिपोर्ट के मुकाबिक ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon की एक  लिस्ट सामने आई है जिसमें OnePlus 8, OnePlus 8 Pro के विज्ञापन की कीमत लिखी है.

Advertisement

Amazon Affiliate पेज पर फिक्स्ड एडवर्टाइजिंग फी के बारे में लिखा है और यहीं इन दोनों स्मार्टफोन्स - OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के बारे में लिखा है.  विज्ञापन वाले इस डीटेल से उम्मीद की जा रही है कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है.

OnePlus 8, OnePlus 8 pro के बारे में ये जानकारी Amazon Affilaite से देख कर एक ट्विटर यूजर DivyamDB ने शेयर की है. हालांकि अब इसे कंपनी ने वेबसाइट से हटा लिया है. 

यह भी पढ़ें - Realme Buds Air लॉन्ग टर्म रिव्यू: अपनी कीमत को करता है जस्टिफाई

OnePlus 8 और OnePlus 8 pro से जुड़ी जानकारियां पिछले कुछ समय से लीक हो रही हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है.  इतना ही नहीं इन दोनों स्मार्टफोन्स में  Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8 सीरीज के साथ कंपनी इस बार वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन दे सकती है.  ये स्मार्टफोन्स Adroid 10 बेस्ड OxygenOS पर चलेंगे.  OnePlus 8 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

OnePlus से जुड़ी एक दूसरी रिपोर्ट के बारे में बात करें तो कंपनी अपना Concept One स्मार्टफोन भारत ला रही है. लेकिन ये बिक्री के लिए नहीं होगा, बल्कि कंपनी के फैंस रजिस्ट्रेशन करके OnePlus टीम से मिल कर सवाल जवाब कर  सकेंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement