Advertisement

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमत लीक, 14 अप्रैल को होंगे लॉन्च

ऑफिशियल लॉन्च से पहले OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमतें लीक हो गई हैं. इस स्मार्टफोन्स में क्या फीचर्स होंगे ये भी कुछ समय से इंटरनेट पर लीक हो रहा है.

OnePlus 8, 8 Pro (Leaked Image) OnePlus 8, 8 Pro (Leaked Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अगले हफ्ते अपना नया फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 8 लॉन्च कर रही है. इससे पहले OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमतें लीक हो गई हैं.

14 अप्रैल को कंपनी OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro लॉन्च करेगी. ये लॉन्च ऑनलाइन किया जाएगा और इसके लिए कोई फिजिकल इवेंट आयोजित नहीं किया जाएगा.

OnePlus ने अपने अगले फ्लैगशिप सीरीज स्मार्टफोन्स के डिजाइन के बारे में भी बता दिया है और स्केच भी जारी किया है. कुछ समय से इसके स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो रहे हैं.

Advertisement

91mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8 की शुरुआती कीमत योरोप में EUR 729 (लगभग 60,000 रुपये) हो सकती है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus 8 के 8GB+128GB वेरिएंट की EUR 729 (लगभग 60,500 रुपये) है. 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत EUR 828 (लगभग 68,900 रुपये).

यह भी पढ़ें - Voda-Idea ऑफर: रिचार्ज करें दूसरों का अकाउंट और कमाएं पैसा

OnePlus 8 Pro के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत इस लीक के हिसाब से EUR 929 (लगभग 77,100 रुपये) होगी. जबकि OnePlus 8 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,019 (लगभग 84,580 रुपये) होगी.

OnePlus 8 सीरीज में दिए जाने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों में ही Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिए जाएंगे. दोनो ही स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी वाले होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 8 में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी, जबकि OnePlus 8 Pro में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी. OnePlus 8 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए जा सकते हैं जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा. OnePlus 8 Pro की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ चार रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement