Advertisement

OnePlus 8 Pro का रेंडर आया, देखें कैसा होगा कंपनी का अगला फ्लैगशिप

OnePlus 8, OnePlus 8 Pro के बारे में जानकारियां आनी शुरू हुई हैं. हाल ही में कंपनी ने OnePlus 7T सीरीज  लॉन्च किया है. 

Photo: OnLeaks/91Mobiles Photo: OnLeaks/91Mobiles
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro लॉन्च हो चुके हैं. अब अगले स्मार्टफोन यानी OnePlus 8 की तैयारी चल रही है. OnePlus 8 Pro का रेंडर आ गया है और इसमें पंचहोल डिस्प्ले है. OnePlus 8 के रेंडर्स पहले से ही इंटरनेट पर चल रहे थे, लेकिन अब OnePlus 8 Pro का भी रेंडर सामने है.

OnePlus 8 Pro में 3D ToF सेंसर दिया जा सकता है. रियर पैनल पर इसे देखा जा सकता है. Galaxy S10 जैसी ही डिस्प्ले दिख रही है, क्योंकि यहा भी आपको पंचहोल डिस्प्ले मिलेगा.

Advertisement

91mobile औ OneLeaks ने अनऑफिशिल रेंडर जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक रियर पैनल पर OnePlus 7T Pro जैसा ही कैमरा मॉड्यूल होगा, हालंकि सेंसर्स अलग होंगे. इस बार कंपनी डेप्थ सेंसिंग केलिए 3D ToF देगी. यानी टोटल चार रियर कैमरे होंगे.

OnePlus 8 Pro में 6.65 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी जो 90Hz रिफ्रेश रेट वाली होगी. पॉप सेल्फी कैमरा की जगह इस बार कंपनी इसमें पंचहोल डिस्प्ले देगी यानी डिस्प्ले पर ही सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.

हालांकि अभी OnePlus 8 Pro आने में काफी समय है, इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि ये रेंडर्स कितने क्रेडिबल हैं. भारत में OnePlus 7T को लोग पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इसमें सेग्मेंट के लिहाज से काफी कुछ दिया गया है.

OnePlsu 7T के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855  Plus दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच है ये फोन ओवरऑल बढ़िया है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement