Advertisement

7 जनवरी को लॉन्च हो सकता है OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन

OnePlus एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है और इस स्मार्टफोन को Concept One कहा जाएगा. 

OnePlus 7T OnePlus 7T
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

  • 7 जनवरी को लॉन्च होगा Concept One स्मार्टफोन.
  • कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है.

हाल ही में OnePlus ने ऐलान किया है कि 7 जनवरी को Concept One स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. 7 जनवरी को लास वेगस में कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक शो CES 2020 के दौरान इसे पेश किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि ये दरसअल कैसा स्मार्टफोन होगा और क्या इसकी खासियत होगी. लेकिन पूरी उम्मीद है कि कंपनी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ रही है.

Advertisement

चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर OnePlus ने टीजर वीडियो पोस्ट किया है जिससे ये हिंट मिल रहा है कि Concept One दरअसल एक फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. 

कोरियन हेरल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन CES 2020 के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इसका डिजाइन Galaxy Fold की तरह ही होगा. मतलब ये कि ये अनफोल्ड करने के बाद टैबलेट साइज का हो जाएगा. 

इस कथित फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ OnePlus नई चार्जिंग टेक्नॉलजी भी ला सकता है. इसके साथ ही कंपनी 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इसमें 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिल सकती है.

OnePlus ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा है, ‘Concept One, जैसा की नाम से ही साफ है कि ये डिवाइस इस सीरीज का पहला है और ये Oneplus के इनोवेटिव टेक्नॉलजी के लिए कमिटमेंट को दर्शाता है. ये यूजर्स के लिए फास्टर, स्मूदर और बर्डेनलेस एक्स्पीरिएंस लेकर आएगा’

Advertisement
गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले 6 साल में कुल 13 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. अगले साल कंपनी तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement