Advertisement

लॉन्च से पहले OnePlus 10 Pro की कीमत हुई लीक, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानिए डिटेल्स

OnePlus 10 Pro Price Leak: वनप्लस 31 मार्च को अपना फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 10 Pro लॉन्च करेगा. लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत लीक हुई है. वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 48MP + 50MP + 8MP कैमरा के साथ आएगा.

OnePlus 10 Pro OnePlus 10 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • OnePlus 10 Pro होगा 31 मार्च को लॉन्च
  • फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी
  • हैंडसेट चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है

वनप्लस अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro लॉन्च करने वाला है. यह स्मार्टफोन 31 मार्च को लॉन्च होगा. लॉन्च इवेंट से पहले इसकी कीमत लीक हुई है. ब्रांड के फ्लैगशिप डिवाइस को एक जर्मन रिटेलर की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. वेबसाइट पर फोन की लिस्टिंग से इसकी कीमत की जानकारी मिली है.

हालांकि, इससे पहले एक टिप्स्टर ने भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत शेयर की थी. वनप्लस का यह डिवाइस चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 80W की चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

OnePlus 10 Pro Price कितना होगा? 

वनप्लस का यह फोन 31 मार्च को लॉन्च होने वाला है. जर्मनी के रिटेलर MediaMarkt के लिस्टिंग के मुताबिक, इसका बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB  स्टोरेज वेरिएंट 899 यूरो (लगभग 75,100 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध होगा. चीन में यह फोन 4699 युआन (लगभग 56,100 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ था. 

भारत में लीक हुई कीमत पर बात करें तो यह ब्रांड का अब तक का सबसे महंगा फोन होगा. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 66,999 रुपये हो सकती है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 71,999 रुपये का होगा. हालांकि, यह ऑफिशियल प्राइस नहीं है, लेकिन ऐसा होता है तो यह ब्रांड का सबसे महंगा फोन होगा. 

स्पेसिफिकेशन्स 

चूंकि फोन चीन में लॉन्च हो चुका है इसलिए इसके फीचर पहले से ही ऑफिशियल हैं. फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा, जो एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड होगा. इसमें 6.7-inch की QHD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. स्क्रीन की सिक्योरिटी के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलेगी.

Advertisement

स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 1 के साथ आएगा. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 48MP का होगा. इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा देगी.

वनप्लस के हैंडसेट में 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. इसमें 5000mAh की बैटरी होगी, जो 80W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement