Advertisement

उम्मीद से पहले लॉन्च हो सकता है OnePlus 6T

OnePlus 6 मार्केट में आ चुका है और यह स्मार्टफोन पिछली बार की तरह पॉपुलर भी है. इसका कैमरा शानदार है और परफॉर्मेंस के मामले में भी बेहतरीन है. अब बारी है OnePlus 6T की और इस बार यूजर्स को इससे काफी उम्मीदे भी होंगी.

OnePlus 6 OnePlus 6
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप OnePlus 6 लॉन्च किया है. अब बारी है OnePlus 6T की. इस डिवाइस के लीक सामने आने शुरू हो गए हैं. इस फोन की अमेरिका में कथित कीमतें पहले ही लीक हो चुकी है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इसे ऑक्टूबर में अमेरिकी टेलीकॉम T Mobile के साथ मिल कर लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पेई ने कहा था कि T वर्जन तब ही मार्केट में आएगा, जब कंपनी के पास कस्टमर्स को देने को नई टेक्नॉलॉजी होगी.  Eurasian  Economic Commission की लिस्टिंग के मुताबिक  OnePlus 6T जल्द लॉन्च हो सकता है. इससे पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि यह डिवाइस अक्टूबर में ही पेश किया जा सकता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस में OnePlus 6T को A6013 के नाम से सर्टिफिकेशन मिली है. पिछली बार OnePlus को TENAA पर मॉडल नंबर A6000 के नाम से सर्टिफिकेशन मिली. हालांकि इस बार लिस्टिंग में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दर्ज की गई है  बल्कि यह सिर्फ हिंट भर है कि OnePlus 6T जल्द आ सकता है.

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक OnePlus 6T में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. इसकी डिस्प्ले 6.4 इंच की हो सकती है और कंपनी AMOLED पैनल यूज करेगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि जो नई टेक्नलॉजी की बात कंपनी के फाउंडर बता रहे थे वो कौन सा फीचर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement