Advertisement

Amazon सेल में OnePlus 7-7 Pro पर मिलेगी इतनी छूट

वनप्लस द्वारा नए OnePlus 7T को लॉन्च किए जाने के बाद पुराने OnePlus 7 और 7 Pro में डिस्काउंट दिए जाने की जानकारी मिली है.

OnePlus 7 Pro OnePlus 7 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

  • OnePlus 7 में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलता है
  • 7 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है

OnePlus ने बीती रात भारत में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 7T को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी है. वहीं दूसरी तरफ इसी साल मई के महीने में कंपनी ने दो और डिवाइसेज को भी लॉन्च किया था. इन डिवाइसेज पर अपकमिंग Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान अस्थाई छूट दी जाएगी.

Advertisement

29 सितंबर से शुरू है सेल

Amazon पर 29 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान OnePlus 7 के 6GB/128GB वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा वहीं OnePlus 7 Pro के बेस वेरिएंट की बिक्री सेल के दौरान 44,999 रुपये में होगी.

मिलेगी इतनी छूट

यानी सेल के दौरान OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro पर क्रमश: 3,000 रुपये और 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी. OnePlus 7 की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये और OnePlus 7 Pro की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है. फिलहाल हायर एंड वेरिएंट्स के लिए डिस्काउंट का खुलासा नहीं किया गया है. बहरहाल जो ग्राहक इन मॉडलों के सस्ते होने की राह देख रहे थे उनके लिए ये एक अच्छा मौका होगा.

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro दोनों ही क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आते हैं और हाल ही इनमें एंड्रॉयड 10 का अपडेट दिया गया है. OnePlus 7 में नॉच डिस्प्ले के साथ रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, तो वहीं 7 प्रो में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है.

Advertisement

जानें नए OnePlus 7T के बारे में

दूसरी तरफ नए OnePlus 7T की बात करें तो इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. OnePlus 7T की सेल भी ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान शुरू की जाएगी. इस नए स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 90Hz डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement