Advertisement

OnePlus 8-8 Pro आज हो रहे हैं लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 स्मार्टफोन्स को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. इनमें स्नैपड्रैगगन 865 प्रोसेसर और 5G का सपोर्ट मिलेगा.

Credit- Winfuture Credit- Winfuture
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 स्मार्टफोन्स को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी आज एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट में कंपनी द्वारा दोनों फोन्स की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी. लीक्स के मुताबिक, OnePlus 8 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, तो वहीं OnePlus8 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा.

Advertisement

इस फोन्स में स्नैपड्रैगगन 865 प्रोसेसर और 5G का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि दोनों फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी दिया जाएगा. OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 लॉन्च इवेंट की शुरुआत 8:30pm IST से होगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग वनप्लस ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब पर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: लॉकडाउन के बीच मोबाइल पर बढ़ी GST दर, व्यापारियों ने की 6 महीने टालने की मांग

लीक्स के मुताबिक OnePlus 8 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 919 और EUR 929 (लगभग 76,000-76,900 रुपये) के बीच और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,009 और EUR 1,019 (लगभग 83,500-84,400 रुपये) के बीच हो सकती है.

दूसरी तरफ OnePlus 8 की बात करें तो इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप EUR 719 और EUR 729 (लगभग 59,500-60,400 रुपये) के बीच और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत EUR 819 और EUR 829 (लगभग 67,800-68,700 रुपये) के बीच हो सकती है.

Advertisement

एक हालिया इंटरव्यू में CEO Pete Lau ने ये कंफर्म किया था कि OnePlus 8 सीरीज के फोन्स की कीमत $1,000 (लगभग 76,400 रुपये) से ज्यादा नहीं होगी. यानी इससे ये साफ हो गया था कि वनप्लस पोर्टफोलियो का सबसे महंगा OnePlus 8 सीरीज भी सैमसंग Galaxy S20 5G के बेस ऑप्शन की तुलना में सस्ता होगा, जिसकी शुरुआती कीमत $999.99 (लगभग 76,400 रुपये) है. बहरहाल आज लॉन्च के बाद बाकी सारी जानकारियां सामने आ जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement