Advertisement

OnePlus 6 पर मिल रहे हैं ये खास ऑफर्स, यहां जानें

काउंटर प्वॉइंट रिसर्च के मुताबिक प्रीमियम सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स के मामले में OnePlus 6 नंबर-1 रहा है. दूसरे नंबर Galaxy S9 Plus है जबकि तीसरे नंबर पर OnePlus 5T है. 

OnePlus 6 OnePlus 6
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

OnePlus को मिलती सफलता से खुश होकर कंपनी ने OnePlus 6 पर कुछ ऑफर्स पेश किए हैं. ICICI क्रेडिट होल्डर्स को EMI पर OnePlus 6 खरीदने पर 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. ये ऑफर सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर वैलिड है.

साथ ही सभी पॉपुलर बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 6-महीनों तक नो कॉस्ट EMI के विकल्प का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा OnePlus ने OnePlus 6 पर एक्सचेंज ऑफर की भी घोषणा की है. ये ऑफर अमेजन इंडिया की साइट पर 3 अगस्त से वैलिड होगा. ग्राहक अपना पुराना फोन बदलकर 1,500 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

साथ ही आपको बता दें काउंटर प्वॉइंट के ताजा डेटा के मुताबिक वन प्लस ने 2018 की दूसरी तिमाही में प्रीमियम सेग्मेंट में सैमसंग और ऐपल को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है.

टेक्नॉलॉजी मार्केट रिसर्च फर्म काउंटर प्वॉइंट के मुताबिक 2018 की दूसरी तिमाही में सैमसंग और ऐपल को पीछे छोड़ने की वजह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप OnePlus 6 है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. वनप्लस के लिए भारत मुख्य बाजार है और कंपनी के ग्लोबल रेवेन्यू का लगभग एक तिहाई हिस्सा भारत से ही मिलता है.

मौजूदा मार्केट शेयर की बात करें OnePlus 6 की वजह से 2018 की दूसरी तिमाही में वन प्लस ने प्रीमियम 40% मार्केट पर कब्जा जमाया है. रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस के दूसरे फ्लैगशिप के मुकाबले OnePlus 6 की शिपमेंट ज्यादा है.

Advertisement

OnePlus के बाद दूसरे नंबर पर प्रीमियम सेग्मेंट में 34 फीसदी मार्केट शेयर के साथ सैमसंग है जबकि तीसरे नंबर पर ऐपल है. iPhone X और iPhone की वजह से पिछली तिमाही में इस सेग्मेंट में ऐपल का मार्केट शेयर 14 फीसदी रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement