
OnePlus TV लॉन्च होने में अब बस कुछ समय ही बचे हैं. इस टीवी के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है. जैसे इसमें 55 इंच का भी एक मॉडल होगा. ये फिलहाल सिर्फ भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसमें Android TV OS दिया जाएगा. लेकिन अब इसकी पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है.
OnePlus CEO Pete Lau ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. ये तस्वीरें OnePlus TV की हैं जिसकी पैकेजिंग फैक्ट्री में की जा रही है. जैसा की कंपनी ने पहले भी कहा है कि ये प्रीमियम टीवी होगा, ठीक वैसे ही इस तस्वीर को देख कर भी अंदाजा लगाया जा सकता है.
हालांकि इस तस्वीर से ज्यादा कुछ पता नहीं चल रहा है, लेकिन इसकी डिस्प्ले देखी जा सकती है. ये भी देखा जा सकता है कि टीवी का स्क्रीन कम बेजल वाला है. शाओमी ने भी भारत में बेजल लेस और काफी पतली टीवी लॉन्च किया है. हालांकि इसकी कीमत शाओमी के स्मार्ट टीवी से ज्यादा होगी.
Pete Lau ने जो फोटो शेयर की है उसमें OnePlus TV के स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन है. इसे देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें Android का लेटेस्ट वर्जन दिया गया है. हालांकि इसमें OnePlus की तरफ से कस्टमाइजेशन भी देखने को मिलेगा.
OnePlus के मुताबिक कंपनी ऐसी टीवी लेकर आ रही है जो सिर्फ ऑन करके नहीं, बल्कि ऑफ करके भी देखने लायक होगी.
कंपनी के कहने का मतलब ये है कि न सिर्फ इस टीवी के डिस्प्ले पर काम किया गया है, बल्कि इसके डिजाइन में भी काफी कुछ है.
सितंबर में OnePlus अपने नए स्मार्टफोन्स OnePlus 7T सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान OnePlus TV का भी ऐलान किया जाएगा.