Advertisement

ये है OnePlus का 5G स्मार्टफोन, जानें खास बातें

Aaj Tak Tech In Barcelona MWC 2019 में वनप्लस ने अपने 5G स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप शोकेस किया है. जानें इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खास है.

OnePlus 5G Smartphone Prototype OnePlus 5G Smartphone Prototype
Munzir Ahmad
  • बार्सिलोना,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

वैसे इस मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वनप्लस के पास कुछ खास शोकेस के लिए नहीं था. लेकिन कंपनी ने अपने 5G स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप शोकेस किया है. इस डिवाइस में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट लगाया गया है और इसके साथ स्नैपड्रैगन X50 मोडेम भी दिया गया है जिससे इसमें 5G कनेक्टिविटी मिलेगी.

यहां MWC19 में इसे डेमोंस्ट्रेशन के लिए रखा गया है, लेकिन यह केस के अंदर है जिसे यूज नहीं किया जा सकता है. इसमें लाइव 4G गेमिंग दिखाया जाता है और कंपनी का कहना की ये स्मार्टफोन सिर्फ डेमोंस्ट्रेशन के लिए है.

Advertisement

आपको बता दें कि वनप्लस ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि वो 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इतना ही नहीं, कंपनी ने इसके लिए मार्च तक का समय भी रखा था. अब यह तो साफ है कि OnePlus का अगला फ्लैगशिप 5G वाला ही होगा.

वन प्लस ने यहां डेमोंस्ट्रेशन के दौरान बताया है कि ये फोन 500Mbps की स्पीड दे सकता है. खास बात ये है कि इस प्रोटोटाइप में कोई नॉच नहीं है और फुल स्क्रीन दी गई है.

MWC में दिखाए गए इस फोन के डेमो में 5G इंटरनेट चलते हुए दिखाया गया है. इसमें Ace Combat 7 गेम दिखता है जो एक क्लाउड गेमिंग है. हालांकि फोन की टच स्क्रीन से गेम नहीं खेलने दिया गया, लेकिन इसे एक्स बॉक्स वन के कंट्रोलर से कनेक्ट किया गया था जिससे खेलने दिया गया. कंपनी ने कहा है कि ये गेम डायरेक्ट स्ट्रीम हो रहा है और कॉन्टेंट डाउनलोड नहीं किए गए हैं. सर्वर ऐमेस्टैडैम में है.

Advertisement

ये स्मार्टफोन जिसमें 5G का सपोर्ट है, कंपनी के मुताबिक यूरोपियन देशों में टेलीकॉम कंपनियों के साथ लॉन्च किया जाएगा. ये दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी OnePlus 7 के बारे में कोई भी कॉमेन्ट करने से मना किया है. इस बार भी कंपनी वायरलेस चार्जिंग देने के मूड में नहीं है. क्योंकि कंपनी को ऐसा लगता है कि वायरलेस चार्जिंग यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement