Advertisement

OnePlus 3T और OnePlus 5 पर मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट

कस्टमर्स को ऐक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा. एक्स्चेंज ऑफर के तहत भी OnePlus 3T और OnePlus 5 पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. इसके लिए जाहिर है आपको पुराने फोन एक्स्चेंज करने होंगे.

OnePlus 5 OnePlus 5
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने भारत में अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर ऑफर देने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक कंपनी ने भारत में 1,000 दिन बिताए हैं. इसी माइलस्टोन को को सेलेब्रेट करने के लिए कपंनी ने स्पेशल प्रोमोशन लॉन्च किया है.

इस दौरान कंपनी अपने OnePlus 3T स्मार्टफोन को 25,999 रुपये में बेचेगी. इसकी असल कीमत 29,999 रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 भी 1,000 रुपये सस्ता मिल सकता है. हालांकि इस प्रोमोशनल ऑफर की शुरूआत 5 सितंबर से होगी और यह 7 सितंबर तक चलेगा. सेल के दौरान बैंकों के जरिए भी ऑफर ले सकते हैं.

Advertisement

कस्टमर्स को ऐक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा . एक्स्चेंज ऑफर के तहत भी OnePlus 3T और OnePlus 5 पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. इसके लिए जाहिर है आपको पुराने फोन एक्स्चेंज करने होंगे.

एडिशनल ऑफर्स के तौर पर 100 लकी कस्टमर्स को डोमेस्टिक फ्लाइट के टिकट मिल सकते हैं. जिन कस्टमर्स को EMI पर खरीदना है वो जीरो कॉस्ट EMI पर भीइसे खरीद सकते हैं.

ये है इसकी खासियत

इस स्मार्टफोन के कैमरे की सेक्शन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक OnePlus 5 में अब तक किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे हाई रिजोल्यूशन का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसके रियर में डुअल LED फ्लैश और f/1.7 अपर्चर के साथ एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है वहीं दूसरा कैमरा f/2.6 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Bokeh इफेक्ट के अलावा ये कैमरा 2x का ऑप्टिकल जूम और 8x का वर्चुअल जूम भी देगा. दूसरी तरफ अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

OnePlus 5 में 2.45GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और Adreno 540 GPU दिया गया है. OnePlus 5 से पहले केवल Asus ZenFone AR में ही 8GB रैम दिया था. OnePlus 5 को दो वैरिएंट में पेश किया गया है, पहला 6GB रैम/ 64GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर जो दिया गया है वो 0.2 सेकंड में ही फोन को अनलॉक करने में सक्षम है.

बैटरी की बात करें तो OnePlus 5 में OnePlus 3T (3400mAh) के मुकाबले 3300mAh की छोटी बैटरी दी गई है लेकिन तकनीकी रुप से ये 20 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ देगा. डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन का डिजाइन होम बटन को छोड़ iPhone 7 Plus से मिलता जुलता है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी पहले की तरह मौजूद है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को OnePlus का अब तक का सबसे स्लिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन बताया है.

डुअल सिम वाला OnePlus 5 OxygenOS बेस्ड एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है. इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE (VoLTE के साथ ), डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS और USB Type-C (v2.0) मौजूद है. इसका वजन 153 ग्राम है और इसे मिडनाइट ब्लैक और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement