Advertisement

प्रीमियम सेग्मेंट: OnePlus ने भारतीय मार्केट में सैमसंग और ऐपल को पीछे छोड़ा!

भारतीय बाजार में प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन की बात करें तो यहां सैमसंग, वन प्लस और ऐपल जैसी कंपनियों ने 88 फीसदी मार्केट पर कब्जा किया है. हालांकि इसके पिछली तिमाही में ये आंकड़ 95 फीसदी था, लेकिन Huawei P20, Vivo X21, Nokia 8 Sirocco और LG V30 Plus जैसे स्मार्टफोन्स की वजह से ये कमी दर्ज की गई.

OnePlus 6 OnePlus 6
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने भारतीय मार्केट में अच्छी पकड़ बनाई है, खास कर प्रीमियम सेग्मेंट में. काउंटर प्वॉइंट के ताजा डेटा के मुताबिक वन प्लस ने 2018 की दूसरी तिमाही में प्रीमियम सेग्मेंट में सैमसंग और ऐजल को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है.

टेक्नॉलॉजी मार्केट रिसर्च फर्म काउंटर प्वॉइंट के मुताबिक 2018 की दूसरी तिमाही में सैमसंग और ऐपल को पीछे छोड़ने की वजह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप OnePlus 6 है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. वन प्लस के लिए भारत मुख्य बाजार है और कंपनी के ग्लोबल रेवेन्यू का लगभग एक तिहाई हिस्सा भारत से ही मिलता है.

Advertisement

मौजूदा मार्केट शेयर की बात करें OnePlus 6 की वजह से 2018 की दूसरी तिमाही में वन प्लस ने प्रीमियम 40% मार्केट पर कब्जा जमाया है. रिपोर्ट के मुताबिक वन प्लस के दूसरे फ्लैगशिप के मुकाबले OnePlus 6 की शिपमेंट ज्यादा है.

OnePlus के बाद दूसरे नंबर पर प्रीमियम सेग्मेंटम में 34 फीसदी मार्केट शेयर के साथ सैमसंग है जबकि तीसरे नंबर पर ऐपल है. iPhone X और iPhone की वजह से पिछली तिमाही में इस सेग्मेंट में ऐपल का मार्केट शेयर 14 फीसदी रहा.

काउंटर प्वॉइंट रिसर्च के मुताबिक प्रीमियम सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स के मामले में OnePlus 6 नंबर-1 रहा है. दूसरे नंबर Galaxy S9 Plus है जबकि तीसरे नंबर पर OnePlus 5T है.

पिछले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में हुआवे, वीवो और ऐसुस ने भी प्रीमियम सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और इनकी कीमतें भी आक्रामक रखी गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement