Advertisement

30 अक्टूबर को दिल्ली में लॉन्च हो रहा है OnePlus 6t, ये होंगे खास फीचर्स

OnePlus 6T काफी हद तक Oppo R17 जैसा लगता है जिसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच है और 6.41 इंच की बड़ी एमोलेड डिस्प्ले है. रियर पैनल पर डुअल वर्टिकल कैमरा है और इसकी नीचे एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है.

OnePlus 6T leaked OnePlus 6T leaked
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

OnePlus 6T की लॉन्च डेट कंपनी ने कन्फर्म कर दी है. 30 अक्टूबर को वन प्लस का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा. कंपनी के मुताबिक बेस्ट सेलिंग OnePlus 6 का अगला वर्जन 30 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा.

कंपनी ने इस बार लॉन्च इवेंट इन्वाइट के लिए 999 रुपये की टिकट रखी है. इसकी बिक्री 17 अक्टूबर से वन प्लस की वेबसाइट पर होगी. लॉन्च इवेंट अटेंड करने के लिए 999 रुपये देने होंगे .  कंपनी के मुताबिक इवेंट अटेंड करने वाले यूजर्स को OnePlus 6t एक्सपीरिएंस करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा सभी फैंस को गिफ्ट हैंपर और वन प्लस मर्चेंडाइज मिलेगा.

Advertisement

इवेंट को कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीम करेगी. गौरतलब है कि ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर OnePlus 6T का प्री रेजिस्ट्रेशन पेज लाइव हो चुका है और यहां नोटिफाई मी का ऑप्शन है.

OnePlus 6t में ये होगा खास

ट्विटर यूजर ने OnePlus 6T के प्री ऑर्डर पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो ऐमेजॉन मोबाइल ऐप का लगता है. हालांकि पेज पर यह डील अभी लाइव नहीं है, सिर्फ नोटिफाई मी का ऑप्शन मिलता है.

कंपनी अडंर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर को हाइलाइट कर रही है. इसके अलावा इसमें क्या कुछ होगा खास ये तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा. जहां तक बात कीमत की है तो कंपनी ने इशारा कर दिया है कि OnePlus 6T पिछले डिवाइस के मुकाबले महंगा होगा और इसके पीछे वजह ये दी गई है कि अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नॉलॉजी महंगी है.

Advertisement

हेडफोन जैक हटाने के पीछे की वजह कंपनी यह बताती है कि इससे ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा, क्योंकि इसमें पावरफुल बैटरी लगाई जा सकेगी. ऐमेजॉन के पेज पर इस स्मार्टफोन के लिए साइन अप कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement