
चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने हाल ही में ऑनलाइन इवेंट में OnePlus 8 सीरीज के अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे. इसी दौरान कंपनी ने कुछ ऐक्सेसरीज भी लॉन्च की थी जिनमें OnePlus Warp Charge 30 वायरलेस चार्जर भी है.
भारत में OnePlus 8 सीरीज की कीमतों का ऐलान तो हो चुका है, लेकिन इस चार्जर की कीमत और उपलब्धता कंपनी ने नहीं बताई है. पहली बार कंपनी ने वायपलेस चार्जिंग डॉक लॉन्च किया है.
OnePlus Warp Charge 30 को अमेरिका में $70 में बेचा जाएगा. ताजा लीक की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 3,990 रुपये रखी जा सकती है.
OnePlus के इस वायरलेस चार्जिंग डॉक की बात करें तो ये 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कंपनी ने दावा किा है कि इस वायरलेस चार्जर से 4510mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन आधे घंटे में 50% चार्ज हो जाएगा. गौरतलब है कि वायरलेस चार्जिंग ट्रेडिशनल चार्जर के मुकाबले आम तौर पर स्लो काम करता है.
OnePlus ने इससे पहले किसी भी स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया है. OnePlus 8 सीरीज कंपनी के पहले स्मार्टफोन्स हैं जिनमें अब वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि भारत में कंपनी इसके ऑफिशियल कब लॉन्च करती है.