
चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये Oppo A31 (2020) है. इस स्मार्टफोन को दो मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 11,490 रुपये है.
Oppo A31 (2020) के बेस मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 13,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 29 फरवरी से शुरू होगी.
हालांकि 6GB रैम वाला वेरिएंट मार्च के मिड से मिलेगा. इस स्मार्टफोन को आप दो कलर वेरिएंट्स – मिस्ट्री ब्लैक और फैंटसी वॉइट कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स से की जाएगी.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को 29 फरवरी से 31 मार्च तक खरीदने पर आपको कैशबैक दिया जाएगा.
Oppo A31 (2020) स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo A31 (2020) में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. मेमरी वेरिएंट्स के बारे में हमने आपको ऊपर बताया है.
यह भी पढ़ें - 6,000mAh बैटरी, 48MP कैमरे वाला सैमसंग फोन हुआ सस्ता, अब बजट में
Oppo A31 (2020) में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है और दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के हैं. इनमें से एक डेप्थ सेंसर है, जबकि दूसरा मैक्रो लेंस है. इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.