Advertisement

Oppo A5 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास

Oppo A5 2020 का एक नया वेरिएंट भारत में लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. 

Oppo A5 2020 Oppo A5 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

  • Oppo A5 2020 का नया वर्जन भारत में लॉन्च.
  • अब इसके टॉप वर्जन में होगा 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी.

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भारत में Oppo A5 2020 का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 1,4990 रुपये रखी गई है.

Oppo A5 2020 में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को भारत में पहले ही लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च किया जा रहा है. हाल ही में कंपनी ने Oppo A5 2020 की कीमत कम की थी जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 11,990 रुपये हो गई है.

Advertisement

Oppo A5 2020 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 89% है और इसमें Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन की मेमोरी 128GB की है और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है जिससे मेमोरी एक्स्टेंड कर सकते हैं.

Oppo A5 2020 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Oppo A5 2020 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. खास बात ये है कि आप इसमें दी गई बड़ी बैटरी को रिवर्स चार्जिंग के लिए भी यूज कर सकते हैं.  Oppo A5 2020 में Android 9 Pie बेस्ड Color OS 6.0.1 का सपोर्ट दिया गया है.

नए वेरिएंट लॉन्च के बाद अब भारत में Oppo A5 2020 के तीन वेरिएंट भारत में मिलेंगे. इनमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज, 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement