Advertisement

Oppo A5s भारत में लॉन्च, कीमत 9,990 रुपये. पढ़ें फीचर्स

Oppo A5s लॉन्च हो गया है. कीमत 9,990 रुपये से शुरू है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं. यह डिवाइस पावरफुल बैटरी वाला है. इसकी डिस्प्ले फुल एचडी प्लस नहीं है.

Oppo A5s Oppo A5s
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

ओपो ने भारत में एक बजट स्मार्टफोन Oppo A5s लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,990 रुपये से शुरू है. इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट भी है जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB रैम दिया गया है. एक तरफ जहां आपको इस प्राइस में 3 से 4GB रैम मिलते हैं, लेकिन ओपो ने इस स्मार्टफोन में सिर्फ 2GB रैम के साथ 32GB इंटर्नल स्टोरेज ही दी है.

Advertisement

Oppo A5s में 6.2 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी प्लस और इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. स्क्रीन रेज्योलुशन भी सिर्फ एचडी है यानी फुल एचडी नहीं जाहिर है. कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन से लोग इमर्सिव एक्सपिरिएंस ले सकते हैं. 

Oppo 5s की खासियत ये है कि इस स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है. खास फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट स्कैन, स्मार्ट बार और म्यूजिक ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस स्मार्टफोन में पुराना Android Oreo बेस्ड Color OS 5.2.1 दिया गया है. 

2GB रैम वाले इस 9,990 रुपये के स्मार्टफोन को आप ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक 4GB रैम वेरिएंट की कीमत नहीं बताई है. Oppo A5s को आप ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक और स्नैपडील से खरीद सकते हैं.

Advertisement

Oppo A5s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.9 की है. इसमें MediaTek Helio P35 प्रॉसेसर दिया गया है. इसके साथ दो ऑप्शन हैं, एक में 2GB रैम है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB की रैम दी गई है. 

फोटॉग्रफी के लिए इस Oppo A5s में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है.

इस कीमत पर शाओमी के और दूसरी कंपनियों के कई स्मार्टफोन हैं जो कम से कम स्पेसिफिकेशन्स में इस डिवाइस से बेहतर लगते हैं. 9999 रुपये में 2GB रैम और एचडी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने अजीब है, वो भी ऐसे समय में जब भारत में इस सेग्मेंट को लोग सबसे ज्यादा तरजीह देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement