Advertisement

Oppo ने चुपके से भारत में लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत

Oppo A77s Launched in India: कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A77s को भारत में पेश कर दिया गया है. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा गया है. जानिए इसकी पूरी डिटेल्स.

Oppo A77s Oppo A77s
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

Oppo A77s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का मिडरेंज स्मार्टफोन है. Oppo A77s Snapdragon 480 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 8GB का रैम दिया गया है. ये फोन 6.56-इंच की LCD स्क्रीन के साथ आता है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी ने कहा है इसकी बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. 

Advertisement

Oppo A77s की कीमत और उपलब्धता

Oppo A77s की कीमत भार में 17,999 रुपये रखी गई है. इस हैंडसेट को एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में बेचा जाएगा. इस फोन को 7 अक्टूबर से बेचा जाएगा. इस फोन को सनसेट ऑरेंज और स्ट्रेरी ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा. 

इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के जरिए बेचा जाएगा. कंपनी ने कहा है कि एलिजिबल क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10 परसेंट का कैशबैक दिया जाएगा. 

Oppo A77s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Oppo A77s एंड्रॉयड-12 बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है. इस फोन में 6.56-इंच की HD+ LCD स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है. ये 8GB रैम के साथ आता है. 

Advertisement

इस फोन में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

फोन के स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड WiFi, Bluetooth v5.0 एक USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. ये फोन 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVooc चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement