Advertisement

65W फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo Ace 2 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Oppo Ace 2 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद है.

Oppo Ace 2 Oppo Ace 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

Oppo Ace 2 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरे दिए गए हैं. साथ ही इसमें स्क्रीन के टॉप लेफ्ट में सिंगल होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 40W Air VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. Oppo Ace 2, Reno Ace का अपग्रेड है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस बार कंपनी ने Reno शब्द को हटा दिया है.

Advertisement

Oppo Ace 2 की कीमत CNY 3,999 (लगभग 43,200 रुपये रखी गई है. ये कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 47,500 रुपये) और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग 49,700 रुपये) रखी गई है. इस मॉडल को ऑरोरा सिल्वर, मून रॉक ग्रे और फैंटेसी पर्पल कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इस फोन की सेल चीन में 20 अप्रैल से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: OnePlus 8-8 Pro आज हो रहे हैं लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

Oppo Ace 2 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (सपोर्ट) वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.1 पर चलता है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 402ppi पिक्सल डेनसिटी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच (1080x2400 पिक्सल) फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12GB तक रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP पोट्रेट कैमरा और 2MP मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है. Oppo Ace 2 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है.

इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और यहां 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 ax, 5G SA/NSA, ब्लूटूथ v5.1 और USB टाइप-C का सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. साथ ही इसे स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ उतारा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement