Advertisement

Oppo F11 और F11 Pro की कीमत भारत में घटी, अब इतने में खरीदें

Oppo F11 और Oppo F11 Pro की कीमत भारत में 2,000 रुपये तक कम कर दी गई है. जानें इनमें क्या है खास.

Oppo F11 Pro Oppo F11 Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

  • F11 Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है
  • दोनों ही फोन्स में Helio P70 प्रोसेसर मौजूद है
Oppo F11 और Oppo F11 Pro की कीमत भारत में 2,000 रुपये तक कम कर दी गई है. कुछ दिन पहले कंपनी ने Oppo F11 के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती की थी. अब कंपनी ने 6GB रैम वेरिएंट पर भी कटौती की घोषणा की है. इसी तरह Oppo F11 Pro की कीमत में भी कटौती की गई है. खास बात ये है कि कीमतों में कटौती हमेशा के लिए की गई है.

Oppo F11 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है. 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक इसे अब 17,990 रुपये की जगह 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह अब Oppo F11 Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,990 रुपये की जगह 19,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फिलहाल ये ऑफर ऑफलाइन स्टोर्स के लिए जारी किया गया है और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में इसे जल्द लाया जाएगा.

Advertisement

Oppo F11 और F11 Pro को भारत में इस साल की शुरुआत में मिड-रेंड स्मार्टफोन्स के तौर पर लॉन्च किया गया था. इन दोनों में फुल HD+ (2340 x 1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन के साथ 6.53-इंच LCD डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इनमें 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Helio P70 प्रोसेसर मिलता है.

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हालांकि F11 Pro में ये कैमरा पॉप-अप मॉड्यूल में मौजूद है. वहीं दोनों के रियर में 48MP और 5MP के दो कैमरे मौजूद हैं. साथ ही यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें WiFi, ब्लूटूथ, GPS और 4G LTE दिया गया है. Oppo F11 की बैटरी 4,020mAh की है और F11 Pro की बैटरी 4,000mAh की है. दोनों ही डिवाइसेज में 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement