Advertisement

Oppo F3 Plus का 6GB रैम वैरिएंट लॉन्च, कीमत 22,990 रुपये

Oppo ने सोमवार को फ्लिपकार्ट के साथ F3 Plus 6GB की भारत में लॉन्चिंग के लिए साझेदारी की घोषणा की. भारत में इस स्मार्टफोन को गुरुवार 16 नवंबर से 22,990 रुपये की कीमत में सेल किया जाएगा. इससे पहले भारत में F3 Plus को 4GB रैम वैरिएंट में 30,990 की कीमत में मार्च में लॉन्च किया गया था.

Oppo F3 Plus Oppo F3 Plus
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

Oppo ने सोमवार को फ्लिपकार्ट के साथ F3 Plus 6GB की भारत में लॉन्चिंग के लिए साझेदारी की घोषणा की. भारत में इस स्मार्टफोन को गुरुवार 16 नवंबर से 22,990 रुपये की कीमत में सेल किया जाएगा. इससे पहले भारत में F3 Plus को 4GB रैम वैरिएंट में 30,990 की कीमत में मार्च में लॉन्च किया गया था.

इस एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप के चलते फ्लिपकार्ट ने 3,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, नो कॉस्ट EMI और बॉयबैक गारंटी का ऑफर दिया है. इसके अलावा जो ग्राहक HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे उन्हें 5 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. साथ ही इसमें 3 महीने तक हॉटस्टार का प्रिमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.

Advertisement

F3 Plus में रैम को बढ़ाने के अलावा बाकी कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है. इस स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स पहले की ही तरह हैं. Oppo F3 Plus की सबसे बड़ी खासियत इसका Dual Selfie कैमरा सेटअप है. इसमें बेहतर सेल्फी के लिए एक लेंस 16MP का है जबकि दूसरा 8MP का. आप दोनों में से कोई भी लेंस यूज कर सकते हैं. हालांकि इस स्मार्टफोन में चेहरे की पहचान (facial recognition) के लिए एक खास फीचर है. जो खुद ही तय करता है कि कौन सा लेंस सही रहेगा.

ये स्मार्टफोन काफी सारे कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया गया था. फीचर जैसे ब्यूटीफाइ 4.0 ऐप, सेल्फी पेनोरोमा, स्क्रीन फ्लैश, पाल्म शटर, वॉइस शोट. पाल्म शटर फीचर का मतलब है कि जब भी अपना हाथ कैमरे के सामने रखेंगे तो अपने आप सेल्फी काउंटडाउन शुरू हो जाएगा. वॉइस शोट फीचर से कैमरा ऐप पर जा कर सिर्फ 'चीज'(cheese) बोलने की देरी है. इससे भी अपने आप सेल्फी काउंटडान शुरू हो जाएगा.

Advertisement

Oppo F3 Plus में फिंगर प्रिंट सेंसर है . इसका फिंगर प्रिंट सेंसर इतना फास्ट है कि फोन मात्र 0.2 सेकेंड्स में खुल जाएगा. इस स्मार्टफोन में कॉल शॉर्टकट्स भी हैं.

6 इंच HD डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन में 2.5D curved glass दिया गया है. ये dual-SIM डिवाइस colorOS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. जो Android 6.0 Marshmallow पर आधारित है. इसमें 1.95GHz का octa-core Qualcomm Snapdragon 652 प्रोसेसर दिया गया है.

इसमें 16MP का सोनी सेंसर और डुअल-LED फ्लैश वाला रियर कैमरा है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है. जिसे microSD कार्ड लगाकार 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.55mm ऑडियो जैक, Micro-USB के साथ OTG दिया गया है. इसमें 4000mAh की बैटरी है. इस फोन की खासियत ये भी है कि इसमें VOOC फ्लैश चार्ज है. जिससे मात्र 5 मिनट की चार्जिंग से 2 घंटे लगातार बात की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement