
Oppo Find X2 सीरीज को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. उम्मीद है कि कंपनी आज Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स को देश में उतारेगी. इन दोनों की लॉन्चिंग यूरोप में मार्च में की गई थी. Oppo Find X2 सीरीज में 120Hz अल्ट्रा विजन डिस्प्ले और होल-पंच डिजाइन दिया गया है. Find X2 Pro प्रीमियम मॉडल है, जिसमें 60X डिजिटल जूम का सपोर्ट मौजूद है.
Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत आज शाम 4 बजे से होगी. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब और ओप्पो मोबाइल्स इंडिया सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए की जाएगी. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Find X2 की कीमत भारत में सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 60,000 रुपये और 65,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है. जबकि पिछले महीने इस स्मार्टफोन को ऐमेजॉन इंडिया पर 69,990 रुपये में लिस्टेड पाया गया था. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस सीरीज के लिए टीजर भी जारी किया गया है, जिससे ये साफ है कि लॉन्च होने के बाद इन स्मार्टफोन्स की बिक्री यहां से भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: क्वॉड कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है अपकमिंग OnePlus Z
यूरोप में Oppo Find X2 की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए EUR 999 (लगभग 83,400 रुपये) और Oppo Find X2 Pro की कीमत सिंगल 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए EUR 1,199 (लगभग 1,00,100 रुपये) रखी गई है. हालांकि, भारत में इससे काफी अलग कीमत देखने को मिल सकती है.
Oppo Find X2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.1, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच QHD+ (1,440x3,168 पिक्सल) अल्ट्रा-विजन डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 48MP प्राइमरी कैमरा, 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 4,260mAh की बैटरी दी गई है.