Advertisement

Oppo Find X2 सीरीज 17 जून को भारत में होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Oppo Find X2 सीरीज को 17 जून को भारत में लॉन्च किया जा रहा है. जानें क्या होगा इस स्मार्टफोन में खास.

Credit- Twitter/ Oppo India Credit- Twitter/ Oppo India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

Oppo Find X2 सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग मार्च के महीने में की गई थी. अब इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने ये जानकारी दी है कि Oppo Find X2 सीरीज को भारत में 17 जून को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में Oppo Find X2, Find X2 Pro, Find X2 Lite और Find X2 Neo शामिल हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी चारों स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करेगी या केवल मार्च में लॉन्च हुए Oppo Find X2 और Find X2 Pro को ही उतारा जाएगा.

Advertisement

ओप्पो इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि Oppo Find X2 सीरीज को भारत में 17 जून को लॉन्च किया जाएगा. भेजे गए इनवाइट के मुताबिक, डिजिटल इवेंट की शुरुआत शाम 4 बजे से होगी. संभवत: लॉन्चिंग से पहले कंपनी ये बता देगी कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें अमेजन लिस्टिंग में Oppo Find X2 को स्पॉट किया गया था. इसे यहां 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ देखा गया था. फिलहाल फोन उपलब्ध नहीं है, लेकिन हटाए जाने से पहले सोर्स कोड से ये जानकारी मिली थी कि इसकी कीमत 69,990 रुपये होगी.

ये भी पढ़ें: Voda Idea का 50GB डेटा वाला प्लान अब इन 10 सर्किलों में भी आया

Oppo Find X2 के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find X2 और Find X2 Pro को मार्च में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. साथ ही इनमें 12GB रैम, 5G सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच QHD+ (1,440x3,168 पिक्सल) डिस्प्ले भी दिया गया है. दोनों के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. Pro वेरिएंट में 65W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement

Oppo Find X2 Lite और Find X2 Neo की बात करें तो इन्हें क्रमश: अप्रैल और मई में उतारा गया था. X2 Lite में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच OLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है. दूसरी तरफ Oppo Find X2 Neo में 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement