Advertisement

Oppo K1 की पहली सेल आज, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Oppo K1 ओप्पो के नए स्मार्टफोन K1 की आज भारत में पहली सेल है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और ओप्पो की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें सस्ते में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Oppo K1 Oppo K1
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

Oppo K1 जोकि ओप्पो की ओर से भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन है, आज इसकी पहली सेल है. इसकी खास बात ये है कि ये स्मार्टफोन सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. ग्राहक आज इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और ओप्पो की अपनी वेबसाइट से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया है.

Advertisement

भारत में Oppo K1 की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है और ये केवल एक स्टोरेज वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा. ऑफर्स की बात करें तो सिटीबैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को इस स्मार्टफोन खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही फ्लिपकार्ट महज 1 रुपये में 90 प्रतिशत बायबैक वैल्यू दे रहा है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 2,832 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है. साथ ही कम्लीट प्रोटेक्शन को ग्राहक 499 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही एक्सिस बैंक बजट क्रेडिट कार्ड यूजर्स 5 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक में खरीद पाएंगे.

Oppo K1 के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo K1 डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इसमें ड्यूड्रॉप नॉच दिया गया है. यहां स्क्रीन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का भी सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन ColorOS 5.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए Oppo K1 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3600mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए यहां 4G VoLTE, Wi-Fi i 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS और GLONASS का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement