Advertisement

Oppo K10 होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतनी हो सकती है कीमत

Oppo K10 Launch In India: ओप्पो अपना लेटेस्ट बजट फोन भारत में लॉन्च करने वाला है, जो K-सीरीज का हिस्सा होगा. कंपनी Oppo K10 लॉन्च कर रही है, जो 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.

Oppo K10 Oppo K10
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • Oppo K10 23 मार्च को होगा भारत में लॉन्च
  • मिलेगा 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है

ओप्पो भारत में अपना लेटेस्ट बजट फोन लॉन्च करने वाला है. ब्रांड इस फोन को पिछले कुछ दिनों से टीज कर रहा था. 23 मार्च को Oppo K10 भारतीय बाजार में लॉन्च होगा. Oppo K10 कंपनी की नई K-सीरीज का लेटेस्ट फोन होगा. बता दें कि चीन में कंपनी K-सीरीज के हैंडसेट बेचती है, लेकिन घरेलू बाजार के बाहर यह ब्रांड का पहला K-सीरीज डिवाइस होगा.

Advertisement

कंपनी ने इस डिवाइस के कुछ फीचर्स को पहले ही कन्फर्म कर दिया है. इसमें 50MP का रियर कैमरा सेंसर, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी मिलेगी. बता दें कि यह फोन 5G सपोर्ट के साथ नहीं आएगा. हालांकि, चीन में लॉन्च हुई Oppo K9 सीरीज में 5G कनेक्टिविटी दी गई थी. कंपनी ने K9 सीरीज में मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था.

कितनी होगी कीमत?

चूंकि Oppo K10 एक 4G डिवाइस होगा, इसलिए कंपनी इसे अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी. हालांकि, बाजार में आपको Snapdragon 680 प्रोसेसर वाले हैंडसेट 12,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएंगे. 

Oppo K10 में क्या होंगे फीचर्स? 

रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo K10 में 6.5-inch की IPS LCD स्क्रीन मिल सकती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 1920 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आएगी. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है. फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रो साइट लाइव हो गई है, जहां से इसका एक्सपैंडेबल रैम फीचर कन्फर्म हो गया है. 

Advertisement

ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. हालांकि, कंपनी ने दो अन्य लेंस की जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है.

फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा देगी, जो AI फीचर्स के साथ आएगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement