Advertisement

Oppo K3 लॉन्च, पॉप अप सेल्फी कैमरा और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर

Oppo K3 लॉन्च किर दिया गया है. इस फोन की खासियत ये है कि यह मिड रेंज्ड स्मार्टफोन है, लेकिन इसमें इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Oppo K3 Oppo K3
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने एक नया स्मार्टफोन Oppo K3 लॉन्च किया है. ये बजट स्मार्टफोन है और इसकी खासियत ये है कि इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसे चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 1,599 युआन (लगभग 16,100 रुपये) है. इसके दूसरे वेरिएट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है और इसकी कीमत 1899 युआन (लगभग 19,100 रुपये) है. टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 2299 युआन (लगभग 23,200 रुपये) है.

Advertisement
Oppo K3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसमें AMOLED पैनल का यूज किया गया है. डिस्प्ले ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 की है. Oppo K3 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.  

Oppo K3 में Qualcomm Snapdragon 710 प्रॉसेसर दिया गया है और इसके साथ तीन मेमोरी ऑप्शन्स दिए गए हैं. मेमोरी वेरिएंट के बारे में ऊपर हमने बताया है. इस फोन की बैटरी 3765mAh की है और कंपनी ने इसके साथ VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है.

फोटॉग्रफी के लिए Oppo K3 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इनमें से एक में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह पॉप अप सेल्फी कैमरा 5 साल तक चल सकता है और यह 0.74 सेकंड्स में ही एजेक्ट हो जाता है. 

Oppo K3 के कैमरे में कई फीचर्स दिए गए हैं, इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीन डिटेक्शन फीचर, अल्ट्रा क्लियर व्यू 2.0 और डार्क शॉट शामिल हैं. इसमें प्री लोडेड कैमरा ऐप भी दिया गया है जिसमें ये फीचर्स हैं. Oppo K3 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, GPS, Bluetooth सहित माइक्रो यूएसबी का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसमें दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर नया है और पहले से फास्ट है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement