Advertisement

Oppo K3 की सेल आज, कीमत 16,990 रुपये से शुरू, साथ हैं ये ऑफर्स

Oppo K3 की सेल आज फिर की जा रही है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे.

Oppo K3 Oppo K3
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

Oppo K3 को आज एक बार फिर ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. इसे दो हफ्ते पहले देश में लॉन्च किया गया था. Oppo K3 की सेल पहले ही एक बार की जा चुकी है. इसे दो वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज और 8GB + 128GB में उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: 16,990 रुपये और 19,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement

ग्राहक Oppo K3 को आज ऑरोरा ब्लू और जेड ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक को नो-कॉस्ट EMI, ऐमेजॉन पे बैलेंस पर 1,000 रुपये का कैशबैक, जियो की ओर से 7,050 रुपये के बेनिफिट्स और एक्सिस बैंक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड पर पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.

Oppo K3 के स्पेसिफिकेशन्स

डु्अल-सिम नैनो सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है. Oppo K3 में 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यहां ग्राहकों को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा.

फोटोग्राफी के लिए Oppo K3 के रियर में 16MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. कंपनी ने गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में खासतौर पर Game Boost 2.0 टेक्नोलॉजी को दिया है. साथ ही यहां गेम स्पेस और गेमिंग असिस्टेंस जैसे प्रीलोडेड फीचर्स भी मिलेंगे. Oppo K3 में इन सबके 5 स्टेज कूलिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है. इसकी बैटरी 3,765mAh की है और यहां ओप्पो के VOOC 3.0 का भी सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement