Advertisement

टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, अब OPPO लिखी जर्सी पहनेंगे खिलाड़ी

फिलहाल टीम इंडिया का स्पॉन्सर स्टार इंडिया है. स्टार के साथ करार 31 मार्च को खत्म हो रहा है. स्टार के साथ करार 1 जनवरी 2014 को हुआ था.

विराट विराट
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

टीम इंडिया को नया स्पॉन्सर मिल गया है. OPPO मोबाइल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इसे लेकर करार किया है. यह करार पांच साल के लिए हुआ है. अप्रैल 2017 से इसकी शुरुआत हो जाएगी.

बीसीसीआई ने कहा है, ‘मोबाइल कंपनी ओप्पो का बीसीसीआई के साथ यह करार अप्रैल 2017 से शुरू होगा और पांच साल तक चलेगा’

क्यों बदला स्पॉन्सर
फिलहाल टीम इंडिया का स्पॉन्सर स्टार इंडिया है. स्टार के साथ करार 31 मार्च को खत्म हो रहा है. स्टार के साथ करार 1 जनवरी 2014 को हुआ था.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो के साथ बीसीसीआई की यह डील 538 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार की बिड द्विपक्षीय मुकाबले के हर मैच के लिए 19.2 मिलियन रुपये की थी.

गौरतलब है कि स्टार इंडिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने करार को 31 मार्च 2017 के आगे जारी नहीं रखेगी. इसके पीछे की वजह BCCI और ICC के बीच चल रहे रेवेन्यू डिस्ट्रिब्यूशन का मामला बताई जा रही है.

चीनी कंपनी है OPPO
OPPO चाइनीज मोबाइल कंपनी है. इसका मुख्य बिजनेस मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग का है.

Developing Story..

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement