Advertisement

5G मोबाइल फोन लाने Oppo ने Qualcomm से की साझेदारी

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने वैश्विक चिप निर्माता क्वॉलकॉम टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत क्वालकॉम 5G मोबाइल फोन्स बनाने में ओप्पो की मदद करेगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने वैश्विक चिप निर्माता क्वॉलकॉम टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत क्वालकॉम 5G मोबाइल फोन्स बनाने में ओप्पो की मदद करेगी.  

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, क्वॉलकॉम, ओप्पो को रेडियो फ्रिक्वेंसी फ्रंट-एंड फील्ड जैसे व्यापाक समाधान प्रदान करेगी. इस साझेदारी की घोषणा चीन में आयोजित '2018 क्वॉलकॉम टेक्नॉलजी दिवस' पर की गई.

ओप्पो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी चेन ने एक चर्चा के दौरान कहा, 'भविष्य में, ओप्पो 5G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी अभूतपूर्व टेक्नोलॉजी में निवेश करता रहेगा और इन टेक्नोलॉजी को यूजर्स की जरूरत के आधार पर लागू करता रहेगा.'

Advertisement

ओप्पो ने साल 2019 में 5G मोबाइल लॉन्च करने की योजना बनाई है. चेन ने आगे कहा, 'साल 2018 में, ओप्पो वैश्विक बाजारों में अपनी पहुंच का विस्तार करेगी और खासतौर से जापान जैसे विकसित बाजार में प्रवेश करेगी, ताकि दुनिया के ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को उन्नत टेक्नोलॉजी और कलात्मक डिजाइन से लैस स्मार्टफोन मुहैया करा पाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement