Advertisement

6GB रैम के साथ आया Oppo Realme 1, कीमत आपके बजट में

Realme 1 में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका बॉडी से स्क्रीन का ऐस्पेक्ट रेश्यो 85.7% है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2GHz है. इस स्मार्टफोन को आप तीन वेरिएंट में खरीद सकते हैं.

Realme 1 Realme 1
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो ने भारतीय बाजार में अपने सब ब्रांड Realme स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक इसे भारतीय युवाओं को टार्गेट करके इसे भारत में लॉन्च किया गया है. इसे सिर्फ अमेजॉन से खरीदा जा सकता है. इसके रियर में डायमंड कट डिजाइन दिया गया है और फ्रंट में iPhone X जैसा ही नॉच दिया गया है.

Realme 1 में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका बॉडी से स्क्रीन का ऐस्पेक्ट रेश्यो 85.7% है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2GHz है. इस स्मार्टफोन को आप तीन वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी, 4GB रैम के 64GB मेमोरी और 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Advertisement

सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Android 8.1 Oreo पर आधारिक Color OS 5.0 दिया है.

फोटोग्राफी के लिए Realme 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ब्यूटिफिकेशन फीचर्स दिए गए हैं जो तस्वीरों को इंप्रूव करते हैं.

Realme 1 में 3410mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. माइक्रो एसडी स्लॉट दिया दया है जिससे मेमोरी बढ़ा सकते हैं.

कीमत

Realme 1 की शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है. इतने में आप 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट खरीद पाएंगे. दूसरा वेरिएंट 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, इसकी कीमत 10,990 रुपये है. सबसे दिलचस्प ये है कि 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाला वेरिएंट 13,990 रुपये का है. आम तौर पर इस मेमोरी वेरिएंट वाले स्मार्टफोन थोड़े महंगे होते हैं.

Advertisement

Realme 1 की पहली सेल 25 मई के दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.  हालांकि इस दिन सिर्फ 6GB वेरिएंट वाला स्मार्टफोन मिलेगा, जबकि दूसरे वेरिएंट अगले महीने से मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement