Advertisement

28 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा Oppo Reno 2, जानें क्या होगा खास

Oppo Reno 2 भारत में 28 अगस्त को लॉन्च हो रहा है. इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ शार्क फिन राइजिंग सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. 

Oppo Reno 2 Oppo Reno 2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo अपना अगला हाई एंड स्मार्टफोन Oppo Reno 2 28 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि भारत में Oppo Reno इसी साल मई महीने में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि भारतीय मार्केट में Oppo Reno 2 28 अगस्त को लॉन्च हो रहा है.

Oppo Reno 2 में चार रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके साथ ही इस बार इसमें 20X Zoom दिया जाएगा. इससे पहले तक स्मार्टफोन्स में 10X जूम ही दिया जाता रहा है. Oppo Reno 2 का टीजर पोस्टर जारी किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि चार रियर कैमरे हैं और शार्क फिन स्टाइल वाला सेल्फी कैमरा है.

Advertisement

Oppo Reno 10X Zoom Edition, जो भारत में मई में लॉन्च हुआ था, इसकी खासियत 10X जूम वाला कैमरा था और साथ ही इसमें शार्क फिन जैसा सेल्फी कैमरा दिया गया है. भारत पहला मार्केट होगा जहां सबसे पहले Oppo Reno 2 लॉन्च किया जा रहा है. 

फिलहाल ये साफ नहीं है कि Oppo Reno 2 में दिया जाने वाला 20X जूम हाईब्रिड होगा या डिजिटल होगा. क्योंकि आज कल पेरिस्कोप जूम कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं. इस स्मार्टफोन में क्या हार्डवेयर होंगे फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन भारत में लॉन्च के बाद इसे दूसरे मुल्कों में भी लॉन्च किया जा सकता है.

Oppo Reno 2 के दो वेरिएंट लॉन्च किया जा सकते हैं. Oppo Reno एक सॉलिड बिल्ड वाला शानदार स्मार्टफोन था. खास कर इस फोन की डिजाइन, डिस्प्ले और बिल्ड क्वॉलिटी काफी बेहतरीन थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि Oppo Reno 2 में यूजर्स को क्या खास मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement