Advertisement

44MP डुअल सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo Reno 3 Pro

Oppo Reno 3 Pro भारत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में दो फ्रंट कैमरों के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं.

Oppo Reno 3 Pro Oppo Reno 3 Pro
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में नया स्मार्टफोन Oppo Reno 3 Pro लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके साथ अल्ट्रा नाइट सेल्फी मोड, AI नॉयज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का पहले स्मार्टफोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement

Oppo ने इस इवेंट में स्मार्टफोन के साथ Oppo Enco W31 वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च किए हैं. इसके दो वेरिएंट्स हैं. एक वेरिएंट की कीमत 4499 रुपये है, जबकि दूसरा वेरिएंट 7,990 रुपये का है.

Oppo Reno 3 Pro 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है. 8GB रैम के साथ 256GB वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये है. सेल 6 मार्च से शुरू होगी.

Oppo ने म्यूचुअल फंड भी लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा है कि ये पहली मोबाइल कंपनी है जो इस तरह की सर्विस देगी. इसके तहत पर्सनल लोन ले सकते हैं, एसआईपी में इन्वेंस्ट कर सकते हैं. इस ऐप को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस सर्विस को कंपनी ने Oppo Kash का नाम दिया है.

कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का पहले स्मार्टफोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. Oppo Reno 3 Pro को तीन कलर वेरिएंट्स ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई व्हाइट के साथ लॉन्च किया गया है.

Advertisement

Oppo ने अपने इस लॉन्च इवेंट में फैशन फोटॉग्रफर डब्बू रतनानी को भी बुलाया और उन्होंने इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में बताया. बहरहाल टेस्टिंग के बाद ही हम बता पाएंगे कि इसका कैमरा कैसा है.

Oppo Reno 3 Pro को चीन में पहले ही लॉन्च किया गया था, लेकिन वहां इसका सिर्फ 5G वेरिएंट ही लॉन्च किया गया था. भारत में इसे कंपनी ने कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया है. क्योंकि Oppo Reno 3 Pro 5G की चीनी वर्जन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Oppo Reno 3 Pro में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस, जबकि 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है.

Oppo Reno 3 Pro में MediaTek Helio P95 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के साथ आपको 4,025mAh की बैटरी दी गई है और यहां 30W का VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Oppo Reno 3 Pro में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें USB Type C कनेक्टर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement