Advertisement

Oppo जल्द पेश कर सकता है Reno 8 Lite 5G, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 8 Lite 5G को जल्द लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत इस सीरीज में सबसे कम रह सकती है. लेकिन, फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है.

Oppo Reno 8 Lite 5G Oppo Reno 8 Lite 5G
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • इसमें दिया जा सकता है Snapdragon 695
  • 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है फोन

Oppo Reno 8 सीरीज में कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Reno 8 Lite 5G को जल्द लॉन्च कर सकती है. इसके फीचर्स और और स्पेसिफिकेशन्स मोबाइल के ऑफिशियल लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं. लीक के अनुसार, ये फोन Reno 7Z 5G जैसा हो सकता है. 

स्पेसिफिकेशन्स के अलावा फोन की डिटेल्स भी ऑनलाइन लीक हो गई है. Oppo Reno 8 Lite 5G में 6.43-इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है. इसको लेकर टिप्सटर Paras Guglani ने जानकारी शेयर की है. 

Advertisement

Oppo Reno 8 Lite 5G में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्योलूशन दिया जा सकता है. इसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है. लीक के अनुसार, इसके टॉप लेफ्ट कॉर्नर में फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. Oppo Reno 8 Lite 5G में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:- सालों से था ऐपल फैंस को इंतज़ार, iPhone 14 सीरीज़ के साथ होगी इस फीचर की शुरुआत

इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोन की इंटरनल मेमोरी को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि Oppo Reno 8 Lite 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करेगा. फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. 

Advertisement

इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स दिए जा सकते हैं. लीक के अनुसार, इसमें कोई भी अल्ट्रावाइड कैमरा नहीं दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. टिप्सटर ने दावा किया है इसकी शुरुआती कीमत 305 यूरो(लगभग 25,500 रुपये) हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement