Advertisement

Oppo Reno-Reno 10x जूम एडिशन लॉन्च, मिलेंगे ढेरों फीचर्स

Oppo Reno-Oppo Reno 10x Zoom Edition ओप्पो ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन रेनो सीरीज के तहत लॉन्च किया है. यहां जानें इन स्मार्टफोन्स की तमाम खूबियां और कीमतें.

Oppo Reno 10x Zoom Edition Oppo Reno 10x Zoom Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

Oppo Reno और Oppo Reno 10x जूम एडिशन को चीन में पेश कर दिया गया है. इन नए ओप्पो फोन्स में 6th जनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्सास प्रोटेक्शन के साथ पैनोरैमिक  AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ओप्पो ने इसमें साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसमें सेल्फी कैमरे के अलावा, ईयरपीस, फ्रंट सॉफ्ट लाइट और रियर LED फ्लैश भी शामिल है.   Reno 10x जूम एडिशन की बात करें तो इसमें खास तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया मौजूद है, जिसें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 10x जूम इनेबल करता है.

Advertisement

Oppo Reno की शुरुआती कीमत चीन में CNY 2,999 (लगभग 30,900 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों के लिए इसे एक्सट्रीम  नाइट ब्लैक, फॉग सी ग्रीन, मिस्ट पावडर और नेबुला पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा.  वहीं  Oppo Reno 10x जूम एडिशन की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग 41,200 रुपये) रखी गई है. इसे ग्राहक एक्सट्रीम नाइट ब्लैक और फॉग सी ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.  इवेंट के दौरान Oppo Reno 10x जूम एडिशन के एक 5G-रेडी वेरिएंट को भी टीज किया गया, हालांकि इसकी ज्यादा जानकारियां अगले महीने सामने आ पाएंगी. फिलहाल रेनो फोन्स के ग्लोबल लॉन्च शेड्यूल की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन 24 अप्रैल को स्विजरलैंड  एक इवेंट किया जा रहा है इसमें नए मॉडल्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत और उपलब्धता की जानकारी दी जा सकती है.

Advertisement

Oppo Reno और  Oppo Reno 10x Zoom Edition के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रेगुलर ओप्पो  Reno और  Oppo Reno 10x जूम एडिशन दोनों ही एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलते हैं. कस्टम स्किन में Breeno असिस्टेंट भी शामिल है, जिसें स्क्रीन और वॉयस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स शामिल हैं. साथ ही ओप्पो रेनो सीरीज में ओप्पो वॉलेट  सपोर्ट दिया गया है जो बिल्ट-इन NFC टेक्नोलॉजी की मदद से काम करते हैं.

ओप्पो ने रेनो सीरीज में Hi-Res और Dolby Atmos का भी सपोर्ट दिया है. साथ ही नए फोन्स में फ्रेम बूस्ट और टच बूस्ट एक्सीलेरेशन के साथ गेम बूस्ट 2.0 एक्सीलेरेशन इंजन दिया गया है, ताकि गेमिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया जा सके. इनमें अल्ट्रॉशॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.

Oppo Reno की बात करें तो इसमें 93.1 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 6th जनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ  6.4-इंच फुल-HD+ पैनोरैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में  6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटो और वीडियोज के लिए ओप्पो रेनो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है. साथ ही यगां आइकॉनिक साइड-स्विंग सेल्फी मॉड्यूल है जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर है. इस स्मार्टफोन में 128GB और 256GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. इसकी बैटरी 3,765mAh की है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है.

Advertisement

दूसरी तरफ Oppo Reno 10x जूम एडिशन की बात करें तो इसमें 6.6-इंच पैनोरैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और थर्ड सेंसर सुपर वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का है. इसमें 10x लॉसलेस ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें जर्क डुअल OIS का सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही इसमें AI बेस्ड नाइट पोट्रेट मोड भी दिया गया है.

Oppo Reno

इस स्मार्टफोन में फोटोज के अलावा वीडियो के लिए भी काफी फंक्शन्स दिए गए हैं. इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दिया गया है. साथ ही ऑडियो जूम रिकॉर्डिंग और 3D सराउंड ऑडियो कैप्चरिंग फीचर के लिए इसमें थ्री-माइक्रोफोन सेटअप भी दिया गया है.

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड-स्विंग सेल्फी मॉड्यूल दिया गया है जो महज 0.8 सेकेंड में ओपन हो जाता है और इसे 200,000 बार टेस्ट किया गया है. इसमें 128GB और 256GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. इसकी बैटरी 4,065mAh की है और इसमें VOOC 3.0 का सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement