Advertisement

पूजास्थलों में कर पाएंगे Paytm से दान

देश को कैशलेस होने की दिशा में आगे बढ़ाते हुए Paytm ने पूजास्थलों में भी डिजिटल पेमेंट से दान करने का विकल्प उपलब्ध कराया.

पूजास्थलों में कर पाएंगे Paytm से दान पूजास्थलों में कर पाएंगे Paytm से दान
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

नोटबंदी के बाद से Paytm हर घर हर हाथ तक तेजी से पहुंच गया. चाहे सब्जी लेनी हो या किताब लेना हो, चाहे पेट्रोल ही क्यों न भराना हो. अब इसमें पूजास्थलों का भी नाम शामिल हो गया है.

डिजिटल पेमेंट वॉलेट कंपनी Paytm ने मंगलवार को बताया कि उसने कैशलेस तरीके से दान करने की सहूलियत देने के लिए मंदिरों, चर्चों और मस्जिदों समेत कई सार्वजनिक पूजास्थलों के साथ साझेदारी की है. भक्त अब दान करने के लिए पूजास्थल परिसरों में लगाए गए पेटीएम QR कोड्स को स्कैन कर सकते हैं.

Advertisement

MWC17: Meizu ने पेश किया सुपर mCharge, 15 मिनट में 85% चार्ज होगी बैटरी

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेटीएम का QR कोड-आधारित भुगतान देश में बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. Paytm के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण वसिरेड्डी ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में कई सारे पूजास्थलों ने पेटीएम के माध्यम से दान स्वीकार करना आरंभ कर दिया है. यह कैशलेस होने के प्रति सभी उपभोक्ताओं के व्यवहार में तेजी से आने वाले परिवर्तन का एक भाग है. हम पूरे देश में सभी पूजास्थलों में कैशलेस दान एकत्रित करने का एक विकल्प प्रदान करके इस क्रांति का सहयोग करना जारी रखेंगे.'

अब स्मार्टफोन से मिलेगा DSLR जैसा जूम, Oppo ने पेश किया 5X डुअल कैमरा जूम सिस्टम

Paytm ने 24x7 मर्चेंट हेल्पलाइन को भी लॉन्च किया है ताकी देशभर के व्यापारियों को कैशलेस पेमेंट लेने में मदद की जा सके. Paytm ने एक 'इच वन टीच वन ' अभियान भी लॉन्च किया था जिसमें वॉलेंटियर्स को इनवाइट कर डिजिटल पेमेंट के फायदे बताए जाते हैं ताकी वो जाकर अपने आस-पड़ोस में इस जानकारी को फैला सकें. छोटे शहरों और अलग-अलग भाषाओं से अपने प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए कंपनी ने अपने प्लेटफार्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, उड़िया और पंजाबी में चला रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement