Advertisement

क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर अब पेटीएम नहीं लेगा 2% चार्ज

पेटीएम के इस ऐलान के बाद इस मौके का फायदा उठाते हुए दूसरी वॉलेट कंपनी मोबीक्विक ने ऐलान किया कि वो क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेगी.

पेटीएम पेटीएम
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने गुरूवार को ऐलान किया कि वो क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे लोड करने पर 2% टैक्स लेगी. लेकिन अब कंपनी ने अपने इस फैसले को वापस लेने का ऐलान किया है.

पेटीएम के इस ऐलान के बाद इस मौके का फायदा उठाते हुए दूसरी वॉलेट कंपनी मोबीक्विक ने ऐलान किया कि वो क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेगी. कंपनी ने अपने ट्वीट में खासतौर पर पेटीएम के इस फैसले के बाद लिखा कि वो 2% एक्स्ट्रा चार्ज नहीं केरगी. इसके अलावा मोबिक्विक ने एक ऑफर भी शुरू कर दिया जिसके तहत कोड यूज करके 2% कैशबैक भी लिया जा सकता है.

Advertisement

कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इस फैसले के बाद यूजर्स नाराज हो गए. पेटीएम ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि हमारा ये फैसला उन यूजर्स के लिए मुश्किल भरा होता जो असली क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं. इसलिए अब क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे लोड करने पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा बल्कि कंपनी क्रेडिट कार्ड मिस यूज को रोकने के लिए नया सिस्टम लेकर आएगी.

पेटीएम के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि क्रेडिट कार्ड यूज करने पर पेटीएम इसके लिए बैंक को पैसे देता है. यानी यूजर जब क्रेडिट कार्ड से पेटीएम पर पैसे लोड करके उसे बैंक में ट्रांसफर करता है तो इससे उन्हें नुकसान होता है.

पेटीएम ने इसके लिए उन लोगों पर इल्जाम लगाया था जो किसी फाइनैंशियल संस्थान के कर्मचारी हैं या फिर ऐसे ट्रांजैक्शन को अच्छे से समझते हैं. कंपनी के मुताबिक वो क्रेडिट कार्ज के जरिए पेटीएम का पैसा लगा कर पैसे रोटेट करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement