
Paytm ने अपने प्लेटफॉर्म पर सैमसंग सुपर सेल का आयोजन किया है. यहां सेल के दौरान नए सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज के फोन्स पर 14,000 रुपये तक कैशबैक दिया जा रहा है. कैशबैक के अलावा पेटीएम नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. ये कैशबैक आपके पेटीएम अकाउंट पर क्रेडिट कर दिया जाएगा. सैमसंग Galaxy S10 512GB वेरिएंट पर 14,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है, वहीं सैमसंग Galaxy S10e पर 9,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.
ऑफर्स की बात सैमसंग गैलेक्सी S10 से शुरू करें तो पेटीएम पर 8GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन को 84,900 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. साथ ही यहां 14,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक दिया जा रहा है. हालांकि इसके लिए चेकआउट से पहले MOBSAM14K प्रोमोकोड अप्लाई करना होगा. डिस्काउंट के बाद इस वेरिएंट की कीमत 70,900 रुपये हो जाएगी. 128GB वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 66,900 रुपये है, यहां ग्राहक 11,000 रुपये के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए MOBSAM11K प्रोमोकोड यूज करना होगा. कैशबैक के बाद इसकी प्रभावी कीमत 55,900 रुपये हो जाएगी.
अब सैमसंग Galaxy S10e की बात करें तो यूजर्स इसमें 9,000 रुपये के कैशबैक का फायदा उठा सकेंगे. ऐसे में इसकी प्रभावी कीमत 55,900 रुपये की जगह 46,900 रुपये हो जाएगी. मोस्ट प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी S10+ की बात करें तो इस पर पेटीएम सेल में 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. ये कैशबैक 128GB और 512GB वेरिएंट पर दिया जा रहा है. कैशबैक के बाद इनकी कीमत क्रमश: 67,900 रुपये और 85,900 रुपये हो जाएगी. इन दोनों वेरिएंट की वास्तविक कीमत 73,900 रुपये और 91,900 रुपये है.
पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 पर भी 6,000 रुपये का काशबैक दिया जा रहा है. कैशबैक के बाद 128GB मॉडल की प्रभावी कीमत 61,900 रुपये और 512GB मॉडल की प्रभावी कीमत 71,900 रुपये हो जाएगी. इनकी वास्तविक कीमत 67,900 रुपये और 7,900 रुपये है. इसके अलावा कई और सैमसंग स्मार्टफोन्स पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है.