Advertisement

ऐसा होगा OnePlus TV, कंपनी ने शेयर की टीवी की तस्वीर

OnePlus TV के रिमोट के बाद अब कंपनी की तरफ से OnePlus TV की दूसरी तस्वीर जारी की गई है. ये फोटो कंपनी के सीईओ ने शेयर की है और ये बैक साइड की तस्वीर है. 

OnePlus TV OnePlus TV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

  • OnePlus TV इसी महीने भारत में होगा लॉन्च.
  • सबसे पहले भारतीय मार्केट में मिलेगा OnePlus TV.

OnePlus TV का टीजर एक बार फिर से कंपनी ने शेयर किया है. हाल ही में कंपनी ने OnePlus TV के रिमोट की फोटो शेयर की थी. रिमोट का डिजाइन बढ़िया है और ये Apple TV रिमोट की तरह ही दिखता है. मेटल बॉडी है और प्रीमियम फिनिश है.

Advertisement

OnePlus CEO Pete Lau ने OnePlus TV के बैक साइड की फोटो पोस्ट की है.  देखने में काफी प्रीमियम लग रहा है और केवलर फिनिश वाला है. कुछ समय पहले ही कंपनी के सीईओ ने कहा था कि OnePlus TV को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बंद करके भी देखने में अच्छा लगे.

OnePlus TV के लिए Amazon India की वेबसाइट पर लैंडिंग पेज भी तैयार कर लिया गया है. फिलहाल यहां टीजर्स दिखाए जा रहे हैं और Notify Me का ऑप्शन भी दिया जा चुका है. यानी शुरुआत में कंपनी इसे सिर्फ Amazon India पर बेचने की तैयारी में है. आपको बता दें कि OnePlus TV फिलहाल सिर्फ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है.

OnePlus 6T का McLaren Edition अगर आपको याद है तो इस तरह का ही केवलर फिनिश OnePlus TV में भी देखा जा सकता है. बैक कर्व्ड दिख रहा है. मेटल क्लैड स्टैंड दिख रहा है जिससे अटैच करके इसे टेबल पर रखा जा सकता है. यानी अगर आप इसे वॉल से माउंट नहीं करना चाहते, इसे स्टैंड पर लगा सकते हैं.

Advertisement

फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता कि कंपनी ये स्टैंड साथ में ही देगी या इसे खरीदना होगा. ये टीवी प्रीमियम होगा, कंपनी ने ऐसा पहले ही साफ कर दिया है इसलिए इसके सस्ते होने की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती हैं. OnePlus TV 55 इंच का होगा और इसमें QLED डिस्प्ले यूज किया गया है.

OnePlus TV के जरिए भारतीय मार्केट में काफी समय से राज कर रहे सैमसंग, सोनी और एलजी के टॉप सेग्मेंट टीवी मॉडल्स को टक्कर दने की तैयारी मैं है. OnePlus TV एंड्रॉयड पर चलेगा और कंपनी ने कनेक्टिविटी को लेकर खास ध्यान दिया है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement