Advertisement

मोटोरोला के नेक्स्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Z की फोटो हुई लीक

तैयार हो जाएं मोटोरोला के नेक्स्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Z के लिए. इसका एक वैरिएंट मॉड्यूलर होगा जिसमें अलग से पार्ट्स लगा कर इसे और भी बेहतर किया जा सकेगा.

Moto Z की कथित लीक्ड फोटो Moto Z की कथित लीक्ड फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

मोटोरोला 9 जून को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto X 'Moto Z' लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले इसकी कई फोटो लीक हुई थी, लेकिन अब जो फोटो सामने आई है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह इसकी फाइनल फोटो है.

आपको बता दें कि यह Moto X का अगला वर्जन होगा और इस बार इसके डिजाइन को कंपनी ने लगभग पूरी तरह बदल दिया है. हमने आपको पहले भी बताया है कि इस फोन का एक मॉड्यूलर वर्जन भी आ सकता है. यानी ऐसा Moto Z जिसमें अलग से पार्ट्स लगाए जा सकते हैं.

Advertisement

Moto Z पूरी तरह मेटल का होगा और इसके कमरे में लेजर ऑटोफोकस दिया जा सकता है. लुक के मामले में इसके टॉप में लूमिया जैसा ग्लास कवर होगा और इसके ऐज राउंड होंगे.

इसके कुछ मॉड्यूल की फोटो भी लीक हुई है जिसमें कैमरा दिख रहा है. यानी इस मॉड्यूल को Moto Z में लगाकर इसके कैमरे को और बेहतर बनाया जा सकेगा. इसके जरिए ऑप्टिकल जूम और पावरफुल फ्लैश मिलेगा जिससे फोटो की डिटेलिंग और भी शानदार होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement