Advertisement

अब इतना सस्ता हो गया शाओमी का ये स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

Poco F1 बाजार का पहला स्मार्टफोन बन गया है जिसमें इतनी कम कीमत में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है.

Poco F1 Poco F1
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

अपनी आक्रामक कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के चलते Xiaomi का Poco F1 पहले से ही एक दमदार स्मार्टफोन है. अब कंपनी ने इसे और भी बेहतर बनाते हुए इसकी कीमत घटा दी है. खास बात ये है कि कटौती हमेशा के लिए की गई है. शाओमी की ओर से कीमतों में कटौती की जानकारी पोको इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है.

Advertisement

शाओमी ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Poco F1 के 700,000 यूनिट्स की बिक्री महज तीन महीने में की है. इस माइलस्टोन को छूने की खुशी में इस स्मार्टफोन की कीमत हमेशा के लिए 1,000 रुपये तक घटा दी गई है. कीमत में कटौती स्मार्टफोन के सारे वेरिएंट्स में की गई है. ग्राहक नई कीमत में स्मार्टफोन को Mi.com, फ्लिपकार्ट और Mi होम स्टोर से खरीद सकते हैं.  

कीमतों में कटौती के बाद 64GB+6GB वेरिएंट 19,999 रुपये में, 128GB+6GB वेरिएंट 22,999 रुपये में, 256GB+8GB वेरिएंट 27,999 रुपये में और स्पेशल Armoured Edition 256GB+8GB वेरिएंट 28,999 रुपये में उपलब्ध है.

Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला Poco F1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 9.6 पर चलता है. साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि ग्राहकों को Android P का भी अपडेट दिया जाएगा. शाओमी ने जानकारी दी है कि उसने Poco F1 के लिए MIUI का कस्टमाइज्ड वर्जन यूज किया है. इस स्मार्टफोन में 2.D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.18-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेटेड है.

Advertisement

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसी में फेस अनलॉक फीचर के लिए IR लाइट भी दिया गया है. इसके फ्रंट कैमरे में HDR और AI ब्यूटी फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि AI कैमरा भारत के लिए खासतौर पर ट्यून किया गया है.

इसके अलावा आपको बता दें इस स्मार्टफोन 64GB/128GB स्टोरेज को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G+, VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement