Advertisement

4 फरवरी को लॉन्च हो रहा है POCO X2, जानें इसमें क्या होगा खास

POCO F1 के बाद लगभग 1.5 साल के बाद अब अपना अगला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन ये POCO F2 नहीं होगा. 

POCO X2 टीजर POCO X2 टीजर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हला ही में POCO को भारत में इंडिपेंडेट स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर स्थापित करने का ऐलान किया है. अब POCO ने अपने अलगे स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख बता दी है.

POCO X2 कंपनी का अगला स्मार्टफोन है और इसे 4 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि POCO का पहला स्मार्टफोन POCO F1 था, इसलिए उम्मीद थी कि दूसरा स्मार्टफोन POCO F2 होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर POCO X2 का टीजर भी है.

कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Redmi K30 को कंपनी POCO X2 के तौर पर रीब्रांड करके भारत में लॉन्च कर रही है. Redmi K30 सीरीज चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी.

POCO द्वारा जारी किए गए टीजर में भी इस बात को हाईलाईट किया गया है. इस स्मार्टफोन में Extreme refresh rate और seamless touch response दिए जाएंगे. इस स्मार्टफोन को Android 10 बेस्ड कंपनी के कस्टम ओएस के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - OnePlus 6T-6 के लिए आया नया अपडेट, सिक्योरिटी पैच भी है शामिल

Advertisement

POCO X2 में Qualcomm का प्रोसेसर दिया जाएगा और प्राइमरी कैमरे के तौर पर 48 मेगापिक्सल का SONY IMX 686 सेंसर दिया जा सकता है. गेमिंग या हेवी यूसेज के दौरान फोन ओवरहीट न हो, इसलिए इस स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में हेडफोन जैक के साथ USB Type C पोर्ट दिया जाएगा. कंपनी ये भी हिंट दे रही है कि POCO X2 में फास्ट चार्जिंग के साथ पावरफुल बैटरी देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement