Advertisement

Poco X2 में मिलेगा 120Hz डिस्प्ले, कंपनी ने जारी किया टीजर

Poco X2 की लॉन्चिंग में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. फिलहाल लॉन्चिंग से पहले ये जानकारी मिली है कि Poco X2 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा.

Poco X2 Teaser, Twitter/Poco India Poco X2 Teaser, Twitter/Poco India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

  • Poco X2 में मिल सकता है स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर
  • 64MP प्राइमरी कैमरा दिए जाने की भी है संभावना

Poco X2 को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. अब चूंकि लॉन्चिंग का दिन नजदीक आता जा रहा है, कंपनी धीरे-धीरे इसकी कुछ जानकारियां साझा करती जा रही है. इस स्मार्टफोन का टीजर फ्लिपकार्ट पर भी जारी किया गया है. यानी ये साफ है कि लॉन्चिंग के बाद इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में ये पुष्टि की गई है कि ये स्मार्टफोन रिएलिटी फ्लो 120Hz के साथ आएगा. यानी Poco X2 का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट वाला होगा. कंपनी ने इस बारे में ट्वीट भी किया है.

Advertisement

कंपनी की वेबसाइट में ये भी पुष्टि की गई है कि Poco X2 टाइप-सी पोर्ट, बॉटम-फायरिंग स्पीकर्स और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आएगा. वेबसाइट ने यह भी जानकारी दी गई है कि इस अपकमिंग डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा. उम्मीद की जा रही है कि इसमें स्नैपड्रैगन 855/855+ या लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया जा सकता है.

इसी तरह संभावनाएं ये भी जताई जा रही हैं कि Poco X2 के स्पेसिफिकेशन्स पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Redmi K30 4G की तरह हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो Poco X2 में  64 MP सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर भी दिया जाएगा. ये क्वॉड कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा. इस सेटअप में 8MP वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो लेंस भी शामिल होगा.

साथ ही Redmi K30 4G में  6.67-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, 4,500mAh की बैटरी और 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. ऐसे में ये फीचर्स भी Poco X2 में आ सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 29 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा सैमसंग Galaxy A51, जानें खास बातें

ये भी पढ़ें: Galaxy Note जैसा स्टाइलस के साथ Moto का फोन होगा लॉन्च!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement