Advertisement

Poco X2: 120Hz डिस्प्ले वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन की सेल आज, साथ हैं ये ऑफर्स

भारत में आज तीसरी बार सेल में Poco X2 को उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट की है.

POCO X2 POCO X2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

Poco X2 को आज भारत में दोपहर 12 बजे से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. ये तीसरी बार है जब Xioami के पुराने सब-ब्रांड का ये स्मार्टफोन सेल में आएगा. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि ये भारत का सबसे सस्ता 120Hz डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलता है. इस स्मार्टफोन को आज सेल में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

Poco X2 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों के लिए Poco X2 तीन कलर ऑप्शन- अटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड में मिलेगा.

सेल के दौरान ग्राहक ICICI बैंक कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Jio ने पेश किया ये नया प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 1.5 GB डेटा

Poco X2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो)  सपोर्ट वाला Poco X2 एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच फुल-HD+ RealityFlow 120Hz डिस्प्ले मौजूद है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement

सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 20MP और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में मौजूद है और कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement