Advertisement

POCO X2 vs Realme X2 – एक सेग्मेंट के दो स्मार्टफोन, कौन किससे बेहतर

POCO X2 भारत में लॉन्च हो चुका है. इसी सेग्मेंट में Realme X2 भी है. आइए जानतें हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स में क्या फर्क है. 

POCO X2 vs Realme X2 POCO X2 vs Realme X2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

POCO X2 और Realme X2 ये दोनों ही एक ही सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स हैं. लेकिन जाहिर है ये दोनों कंपनियां अलग अलग हैं. दोनों चीन की ही कंपनियां हैं. एक तरफ POCO Xiaomi की सबसिडरी है तो दूसरी तरफ Realme Oppo की सबसिडरी है. लेकिन ये दोनों कंपनियां खुद को भारत में इंडिपेंडेंट ब्रांड के तौर पर स्थापित कर रही हैं.

Advertisement

Realme X2 पहले लॉन्च किया गया था POCO X2 मार्केट में नया स्मार्टफोन है. POCO ने लॉन्च के दौरान Realme X2 के साथ अपने POCO X2 स्मार्टफोन को कंपेयर भी किया है. आइए इन दोनों के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं.

सबसे पहले ये जान लें – इन दोनों में एक ही प्रोसेसर लगाया गया है. डिस्प्ले में फर्क है, क्योंकि Realme X2 में 120Hz रिफ्रेश रेट नहीं है. Realme की बैटरी पावर थोड़ी कम है, लेकिन POCO से ज्यादा तेजी से चार्ज हो सकता है.

Realme X2 की कीमत - 16,999 रुपये से शुरू होती है. 

ये हैं POCO X2 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट

प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 730G

जीपीयू – Adreno 618

रैम – 8GB

रियर कैमरा – क्वॉड कैमरा सेटअप – 64 मेगापिक्सल Sony IMX 686, 8 मेगापिक्सल सेंकंडरी, 2 मेगापिक्सल के दो लेंस.

Advertisement

फ्रंट कैमरा – डुअल सेल्फी कैमरा – प्राइमरी 20 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल. 

बैटरी – 4,500mAh (27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

सॉफ्टवेयर – Android 10 बेस्ड MIUI 11 (पोको के लिए कस्टमाइज्ड वर्जन)

कनेक्टिविटी – डुअल 4G VoLTE, डुअल सिम, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type C, हेडफोन जैक

मेमोरी वेरिएंट – 6GB रैम के साथ 6GB स्टोरेज, 6GB रैम 128GB स्टोरेज, 8GB रैम 256GB स्टोरेज

120Hz डिस्प्ले के साथ POCO X2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

ये हैं Realme X2 के फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - 19.5:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED

प्रोसेसर - 2.2GHz, 8nm ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर

रैम -  6/8GB (LPDDR4X) रैम

स्टोरेज- 64/128 UFS2.1 स्टोरेज

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1

रियर कैमरा – क्वॉड सेटअप - इस सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा (F/1.8), 8MP वाइड एंगल कैमरा (F/2.25), 2MP डेप्थ कैमरा (F/2.4) और 2MP मैक्रो कैमरा (F/2.4) मौजूद है.

वीडियो: डिफॉल्ट- 1080P@30fps, ऑप्शन- 720P@30fps, 1080P@30fps, 720P@60fps, 1080P@60fps और 4K@30fps

फ्रंट कैमरा- सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा (F/2.0) मौजूद है

बैटरी- 4000mAh

चार्ज- 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0

कलर वेरिएंट- पर्ल ग्रीन, पर्ल ब्लू और पर्ल वाइट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement