Advertisement

ये रहे साल 2017 के सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन, बिक्री में ये रहे आगे

साल 2017 बीत चुका है और 2018 की शुरुआत हो चुकी है. पिछले साल ढेरों स्मार्टफोन्स का जलवा रहा और इस साल भी नए स्मार्टफोन्स पर सबकी नजर बनी हुई है. इस बीच फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी कि साल 2017 में किन बजट स्मार्टफोन्स को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया और किन स्मार्टफोन्स की सेल सबसे ज्यादा हुई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

साल 2017 बीत चुका है और 2018 की शुरुआत हो चुकी है. पिछले साल ढेरों स्मार्टफोन्स का जलवा रहा और इस साल भी नए स्मार्टफोन्स पर सबकी नजर बनी हुई है. इस बीच फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी कि साल 2017 में किन बजट स्मार्टफोन्स को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया और किन स्मार्टफोन्स की सेल सबसे ज्यादा हुई.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी कि बजट स्मार्टफोन्स रेंज में Lenovo k8 Plus और Moto C Plus साल 2017 के सबसे पसंदीदा डिवाइस रहे. Lenovo k8 Plus को भारत में पिछले साल सितंबर में 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, जबकि लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला के स्मार्टफोन Moto C Plus को पिछले साल जून में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

साथ ही फ्लिपकार्ट ने ये भी जानकारी दी कि मिड रेंज सेक्शन में Xiaomi का डुअल सिम Redmi Note 4 और एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Xiaomi Mi A1 सबसे ज्यादा बिकनेवाले हैंडसेट रहे. फ्लिपकार्ट ने ये जानकारी अपने प्लेटफार्म पर 150 अरब खरीदारी के अध्ययन के बाद दी है.

Xiaomi ने Redmi Note 4 डिवाइस को जनवरी में 9,999 रुपये (बेस मॉडल 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज) में लॉन्च किया था, जिसने बाजार के नियम बदल कर रख दिए. ई-कॉमर्स साइट ने कहा, 'Google Pixel 2 और 2XL और iPhone X सबसे ज्यादा देखे जानेवाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन रहे. Honor 8 Pro और Samsung S7 भी इनके बराबर रहे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement