Advertisement

Qualcomm ने पेश किया Quick Charge 5, पांच मिनट में 50% तक चार्ज होगी बैटरी

Qualcomm ने Quick Charge 5 का ऐलान कर दिया है. ये पिछले वर्जन से कई गुना फास्ट होगा. 4,500mAh की बैटरी 5 मिनट में 50% तक चार्ज की जा सकेगी.

Quclcomm Quick Charge 5 Quclcomm Quick Charge 5
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

अमेरिकी चिप मेकर Qualcomm ने Quick Charge 5 का ऐलान कर दिया है. इस बार कंपनी ने एक बार फिर कोशिश की है फास्ट चार्जिंग के रेस में सबसे आगे रहे. कंपनी ने दावा किया है कि Quick Charge 5 इसके पिछले वर्जन यानी Qick Charge 4 के मुकाबले काफी फास्ट है.

Qualcomm Quick Charge 5 में 100W का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के मुताबिक ये बैटरी को 10% तक ठंडा रखता है और बूट करने में ये 70% ज्याद इफिशिएंट है.

Advertisement

Qualcomm ने कहा है कि कंपनी जो टेस्ट किया है उसमें ये चार्जर 4,500mAh की बैटरी को 5 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर सकता है. 15 मिनट में इस रेंज की बैटरी को फुल चार्ज किया जा सकेगा.

इस चार्जर के आउटपुट वोल्टेज की बात करें तो ये 3.3v से 20V तक दे सकता है. नए वर्जन का चार्जर इसके पुराने वर्जन के मुकाबले लगभग चार गुना फास्ट होगा. ये मुमकिन करने के लिए कंपनी ने दो पावर मैनेजमेंट आईसी का इस्तेमाल किया है.

कंपनी ने कहा है कि Quick Charge 5.0 का सपोर्ट Snapdragon 865 और Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स में दिया गया है. हालांकि नए चार्जर को इनमें यूज किया जा सकेगा या नहीं फिलहाल साफ नहीं है.

कंपनी ने दावा किया है कि ये सिस्टम सेफ है और इसमें 8 लेवल वोल्टेज प्रोटेक्शन दिए गए हैं. जिनमें 3 थर्मल प्रोटेक्शन, 3 टाइमर प्रोटेक्शन के साथ ओवरवोल्टेज प्रोटेक्शन भी है. कंपनी इस चार्जर को इस साल की तीसरी तिमाही तक लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि इन दिनों लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियां फास्ट चार्जर देने की रेस में है. वन प्लस और वीवो भी इस रेस में आगे रहते हैं. अब एक बार फिर से क्वॉल्कॉम फास्ट चार्जिंग में अपनी बादशाहत कायम कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement