Advertisement

108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में Realme

Realme ने भारतीयी बाजार में अपनी शुरुआत की है. कंपनी शिपमेंट्स के मामले में Q3 2019 में चौथे पायदान पर रही है. इस यंग कंपनी ने हाल ही में ये घोषणा की थी कि उसने देश में मई 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से ही 15 मिलियन यूनिट्स से भी ज्यादा की बिक्री कर ली है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

  • Realme लाएगा 108MP कैमरे वाला फोन
  • 2020 में कुछ नए IoT प्रोडक्ट्स भी आएंगे नजर

Realme ने भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की है. कंपनी शिपमेंट्स के मामले में Q3 2019 में चौथे पायदान पर रही है. इस यंग कंपनी ने हाल ही में ये घोषणा की थी कि उसने देश में मई 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से ही 15 मिलियन यूनिट्स से भी ज्यादा की बिक्री कर ली है. अब रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने द मोबाइल इंडियन से बात करते हुए ये कंफर्म किया है कि कंपनी 108 MP प्राइमरी सेंसर वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. हालांकि माधव ने स्मार्टफोन के संदर्भ में कोई और जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

साथ ही कंपनी कुछ नए IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) प्रोडक्ट्स पर भी काम कर रही है, जिनमें से कुछ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होंगे. माधव सेठ ने पब्लिकेशन से बात करते हुए कहा 'Realme एक मोबाइल ब्रांड नहीं होगा, ये एक टेक लाइफस्टाइल ब्रांड बन जाएगा. हमारी फिलॉसफी काफी सरल है. हम केवल लाइफस्टाइल ब्रांड बनने के लिए ही IoT प्रोडक्ट्स पेश नहीं करेंगे, बल्कि हम ऐसे प्रोडक्ट्स लाएंगे जो यूजर्स की मदद और उन्हें लाभ दें.'

रियलमी के मुकाबले शाओमी, सैमसंग और वीवो के लिए सबसे ज्यादा फायदे की बात ये है कि इनकी ऑफलाइन मौजूदगी ज्यादा है. इसी से निपटने के लिए रियलमी 2020 में अपनी ऑफलाइ न मौजूदगी को विस्तार देने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने पहले ही ऑफलाइन-सेंट्रिक सीरीज लाने की घोषणा कर दी है. अब माधव सेठ ने कहा 'हम दिसंबर 2020 के अंत तक देश में अपनी ऑफलाइन मौजूदगी का विस्तार 30,000 से 35,000 रिटेल स्टोर्स तक करने की योजना बना रहे हैं.' फिलहाल रियलमी के पास लगभग 10 हजार रिटेल स्टोर्स हैं.

Advertisement

इसके अलावा आपतो बता दें रियलमी ने आज यानी 21 दिसंबर से अपने विंटर सेल की भी शुरुआत कर दी है. सेल का आयोजन रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर किया गया है. ये सेल 21 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक जारी रहेगी. आपको बता दें इस सेल में हर रोज दोपहर 12 बजे नए Realme X2 स्मार्टफोन की भी बिक्री होगी. इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement