
Realme 2 को भारत में नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है. ये नया स्मार्टफोन Realme 1 का ही अगला वेरिएंट है. याद के तौर पर बता दें Realme इस साल ओप्पो के सब-ब्रांड के रूप में लॉन्च हुआ था और अब ये अलग होकर भारतीय बाजार में नई कंपनी बन गया है.
कंपनी ने Realme 2 की कीमत भारतीय बाजार में 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज के लिए 8,990 रुपये और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज के लिए 10,990 रुपये रखी है. इसकी बिक्री भारत में 4 सितंबर से फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी. इसे डायमंड ब्लैक और डायमंड रेड कलर ऑप्शन में सेल किया जाएगा. जबकि डायमंड ब्लू ऑप्शन की बिक्री अक्टूबर की शुरुआत में की जाएगी. इस कीमत में Realme 2 का मुकाबला Asus ZenFone Max Pro M1 और Xiaomi Mi A2 से रहेगा.
लॉन्च ऑफर की बात करें तो Realme 2 की शॉपिंग HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए किए जाने पर 750 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही जियो की ओर से 120GB डेटा और 4,200 रुपये की वैल्यू के फायदे भी दिए जाएंगे और ग्राहकों के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा.
Realme 2 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है. इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल पैनल दिया गया है. इस हैंडसेट में 3GB/ 4GB रैम और Adreno 506 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में मौजूद 32GB/ 64GB की इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, GLONASS, माइक्रो-USB, OTG सपोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4,230mAh की है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दोनों ही दिया गया है.