Advertisement

Realme 3 भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें तमाम बातें

Realme 3 रियलमी ने भारत में Realme 3 की लॉन्चिंग भारत में कर दी है. यहां जानें इस स्मार्टफोन की तमाम खूबियां और कीमत.

Realme 3 Realme 3
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

Realme ने नए साल की पहली बड़ी लॉन्चिंग करते हुए अपने नए स्मार्टफोन Realme 3 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस स्मार्टफोन को नई दिल्ली में एक इवेंच के दौरान लॉन्च किया गया. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी है. कंपनी ने इवेंट के दौरान Realme 3 की तुलना शाओमी के पिछले हफ्ते लॉन्च हुए Redmi Note 7 से की है. शाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी है. Realme 3 को 3GB/32GB और 4GB/64GB वेरिएंट्स में पेश किया गया है.

Advertisement

कीमत और उपलब्धता:

Realme 3 के 3GB/32GB की कीमत 8,999 रुपये और 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 12 मार्च से शुरू होगी. 12 मार्च को ग्राहक दोपहर 12 बजे से इस स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन डायनैमिक ब्लैक, ग्रेडिएंट ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कंपनी ने इवेंट के दौरान ये भी जानकारी दी कि Realme 3 Pro को अप्रैल में पेश किया जाएगा.

लॉन्च ऑफर की बात करें तो HDFC कार्ड होल्डर्स 500 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे. इसी तरह Realme की वेबसाइट से स्मार्टफोन को खरीदने पर ग्राहक MobiKwik पर 20 प्रतिशत सुपरकैश का भी लाभ ले पाएंगे. जियो की ओर से फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को 5,300 रुपये का फायदा भी मिलेगा. इसके अलावा ग्राहक Realme 3 Iconic केस को ब्लैक, डायमंड ब्लू और येलो कलर ऑप्शन में 599 रुपये में भी खरीद पाएंगे.  

Advertisement

Realme 3 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - 6.2-इंच HD+ (1520*720) डिस्प्ले

प्रोसेसर - 2.1Ghz की स्पीड वाला 12nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड MediaTek Helio P70 प्रोसेसर

रैम -  3GB/ 4GB

स्टोरेज- 32GB/ 64GB

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कंपनी का कस्टम स्किन ColorOS 6.0

रियर कैमरा - इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP+2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. इसका अपर्चर f/1.8 है. यहां PDAF फास्ट फोकसिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. इस कैमरे के साथ नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR, क्रोमा बूस्ट और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. कंपनी ने खासतौर पर ये जानकारी दी है कि नाइटस्केप मोड में बेहतरीन लो-लाइट फोटोग्राफी की जा सकेगी और इस प्राइस रेंज में ये पहला फोन है, जिसमें ये फीचर दिया गया है.  

फ्रंट कैमरा- फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 13MP AI कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है. ये कैमरा AI फेशियल अनलॉक को भी सपोर्ट करता है.

बैटरी - इस स्मार्टफोन की बैटरी 4230mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement